Bihar politics - लोजपारा सांसद और उनके पति के दो एपिक नंबर पर भड़के तेजस्वी, चुनाव आयोग को बताया बीजेपी की बी टीम, राजबल्लभ यादव पर कोर्ट के फैसले पर दिया यह जवाब

Bihar politics - ljpr के सांसद व उनके पति के दो एपिक नंबर जारी होने पर तेजस्वी यादव भड़क गए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग को भाजपा की बी टीम बताया है।

Bihar politics - लोजपारा सांसद और उनके पति के दो एपिक नंबर प
चुनाव आयोग भाजपा की बी टीम- फोटो : रंजन कुमार

Patna - लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की सांसद बीना देवी और उनके पति जदयू के विधान परिषद के सदस्य दिनेश सिंह को चुनाव आयोग का दो-दो एपिक नंबर रखने पर नोटिस किए जाने पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एसआईआर को बड़ा फर्जीवाड़ा बताया। कहा कि कई जीवित लोगों को मृत बताया गया। जनप्रतिनिधि के दो एपिक नंबर मिल रहे हैं। जाहिर है कि एसआईआर को सही तरीके से नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि देख लीजिए बड़े-बड़े लोगों का यह हाल है तो और क्या हुआ होगा और लोगों के साथ हम तो पहले ही बोल रहे हैं जो जिंदा लोग हैं उन्हें मर जा रहा है जो मरे हुए हैं उनको जीवित किया जा रहा है।

चुनाव आयोग भाजपा की  बी टीम

पूरी तरीके से चुनाव आयोग भाजपा की भी टीम बनाकर काम कर रही है हम लोगों को सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है हम लोगों को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा।

राजबल्लभ यादव को बरी किए जाने पर बोले

इस दौरान अपनी पार्टी के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को नाबालिग से रेप के मामले में बरी किये जाने पर भी उन्होंने कहा कि यह न्यायालय का मामला है। इस पर कुछ नहीं कह सकते। बता दें कि राजबल्लभ यादव को निचली अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। लेकिन आज पटना हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन्हें बरी कर दिया।

रिपोर्ट - रंजन कुमार