Bihar Crime:मुजफ्फरपुर में बैट्री एजेंसी से कैश चोरी, पूर्व स्टाफ ही निकला चोर

Bihar Crime:दिनदहाड़े कैश चोरी का मामला सामने आया है। इस चोरी का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी साफ-साफ कैश काउंटर से रकम उड़ाता दिख रहा है।

Muzaffarpur Cash stolen
बैट्री एजेंसी से कैश चोरी- फोटो : reporter

Bihar Crime:मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर स्थित एक्साइड बैट्री एजेंसी से शनिवार को दिनदहाड़े कैश चोरी का मामला सामने आया है। इस चोरी का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी साफ-साफ कैश काउंटर से रकम उड़ाता दिख रहा है।

दुकानदार राहुल कुमार ने बताया कि फुटेज में दिख रहा युवक उसका पूर्व कर्मचारी रोहित है। दिसंबर महीने में उसे चोरी की आशंका पर नौकरी से निकाल दिया गया था। शनिवार को वह अपने बाइक का काम कराने पास के गैरेज में आया था। इसी बीच दुकान के मालिक थोड़ी देर के लिए पीछे के घर चले गए। मौके का फायदा उठाकर रोहित ने काउंटर की चाबी निकाली और लगभग ₹50,000 नगद लेकर फरार हो गया।

राहुल ने बताया कि रोहित मूल रूप से सरैया इलाके का रहने वाला है और पहले भी चोरी जैसी हरकत कर चुका है, जिसके बाद उसे नौकरी से हटाना पड़ा था। राहुल ने कहा कि अब वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं।

मामले में पूछे जाने पर काजी मोहम्मदपुर थानेदार ने कहा कि अब तक किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।देखना होगा कि शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी रोहित पर कितनी जल्द कार्रवाई करती है।

 रिपोर्टर – मणि भूषण शर्मा