Bihar Politics: नोटबंदी, देशबंदी के बाद वोटबंदी...तेजस्वी के करीबी सांसद का बड़ा हमला, केवल मुसलमान और पाकिस्तान करते हैं पीएम मोदी...
Bihar Politics: देश में नोटबंदी, देशबंदी के बाद अब वोटबंदी की जा रही है। तेजस्वी यादव के करीबी सांसद संजय यादव ने सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला बोला है।

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। साथ वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर भी बवाल मचा हुआ है। विपक्ष 17 अगस्त से वोट अधिकार यात्रा पर भी निकले वाला है। इसी बीच तेजस्वी यादव के करीबी और राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। संजय यादव ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने पहले नोटबंदी किया, करोना काल में देशबंदी किया और अब वोटबंदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी केवल मुसलमान..मुसलमान और पाकिस्तान....पाकिस्तान करते रहते हैं।
सीएम नीतीश जारी करें लिस्ट
वहीं सीएम नीतीश पर भी संजय यादव ने जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने सीएम नीतीश के 50 लाख युवाओं को नौकरी देने वाले दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार अगर 50 लाख लोगों को रोजगार दिए हैं तो वो उन सबकी लिस्ट जारी कर दें। संजय यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 50 लाख रोजगार देने के दावे को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि, जब प्रधानमंत्री खुद इतने रोजगार नहीं दे पाए तो मुख्यमंत्री ने यह आंकड़ा कहां से ला दिया? उन्होंने कहा कि, सीएम नीतीश लिस्ट जारी कर दें। आगे कहा कि सीएम नीतीश को तो ये भी पता नहीं होगा कि उनके ट्वीटर से ट्वीट कौन कर रहा है।
जनता को करें जागरूक
वहीं सोमवार से महागठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू हो रही है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित INDIA गठबंधन के कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। इसको लेकर संजय यादव ने कहा कि, हम लोग लोगों के बीच जाकर वोट के अधिकार पर जागरूकता फैलाएंगे। हमने 300 सांसदों के साथ चुनाव आयोग तक मार्च भी किया, लेकिन इसका असर नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई चल रही है और इसमें हमारी आंशिक जीत हुई है। आगे भी हम सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को मजबूती से रखेंगे।
प्रधानमंत्री पर भड़के संजय यादव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन पर टिप्पणी करते हुए संजय यादव ने कहा कि पीएम के भाषण में आत्मविश्वास की कमी दिखाई दी। उन्होंने बेरोजगारी, पलायन और रोजगार जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं कहा। वे किसे संबोधित कर रहे थे यह भी स्पष्ट नहीं था। वह केवल आरएसएस की तारीफ करते रहे। पीएम मोदी केवल मुसलमान...मुसलमान और पाकिस्तान...पाकिस्तान करते रहते हैं। पीएम मोदी नोटबंदी, करोना काल में देशबंदी के बाद अब वोटबंदी कर रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगा और सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि, हम केवल मुद्दों की बात करते हैं, और सरकार भी मुद्दों पर बात करे।
पटना से रंजन की रिपोर्ट