Bihar News: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने दिया भू-माफियाओं की गिरफ्तारी का आदेश, कृषि विभाग की जमीन बिक्री पर सख्त कार्रवाई

Bihar News: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भू-माफियाओं को सख्त चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने भूमाफियाओं को गिरफ्तार करने का भी आदेश दे दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर....

Vijay Sinha
Vijay Sinha order- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने  भूमाफियाओं की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया है। दरअसल, मुजफ्फरपुर कांटी अंचल में कृषि विभाग की जमीन की बिक्री और जमाबंदी किए जाने के मामले पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सख्त रुख अपनाया है। जिले के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

हर हाल में मुक्त कराया जाए सरकारी जमीन 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भू-माफियाओं की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं और सरकारी जमीन को हर हाल में मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांटी में कृषि विभाग की जमीन को बीज गुणन प्रक्षेत्र के नाम पर कोर्ट को गुमराह कर बेचा गया है, लेकिन यह चाल कामयाब नहीं होगी।

भूमाफियाओं की गिरफ्तारी का आदेश 

उन्होंने एक सप्ताह के भीतर ऊपरी अदालत में याचिका दायर करने और जिलाधिकारी को दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही, एसएसपी को भू-माफियाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

डिप्टी सीएम की चेतावनी 

उप मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि सुशासन की सरकार में किसी भी गलत मानसिकता या अवैध कब्जे को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद थे।