Bihar Politics: पवन सिंह के बाद तेजस्वी के दरबार में पहुंचे खेसारी लाल यादव, राजनीति में खिचड़ी की सुगबुगाहट तेज, NDA की बढ़ी टेंशन

Bihar Politics:एक ओर पावर स्टार पवन सिंह, दूसरी ओर सुपरस्टार खेसारी लाल यादव दोनों हाल के दिनों में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात कर चुके हैं। इन भेंटों ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है।...

Khesari Lal Yadav reached Tejashwi s court
पवन सिंह के बाद तेजस्वी के दरबार में पहुंचे खेसारी लाल यादव- फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इस वक्त सबसे दिलचस्प चर्चा न चुनावी घोषणाओं की है, न ही सियासी गठबंधनों की, बल्कि भोजपुरी सिनेमा के सितारों की एंट्री की है। एक ओर पावर स्टार पवन सिंह, दूसरी ओर सुपरस्टार खेसारी लाल यादव—दोनों हाल के दिनों में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात कर चुके हैं। इन भेंटों ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है।

पहले पवन सिंह ने तेजस्वी से मुलाकात को “सिर्फ़ शिष्टाचार” बताया था, अब खेसारी ने भी वही सुर दोहराया हम लोग एक ही मिट्टी के हैं, इसमें राजनीति खोजने की ज़रूरत नहीं। लेकिन सवाल यही है कि जब विधानसभा चुनाव बस कुछ महीनों की दूरी पर हों, तब इस तरह की मुलाकातें सिर्फ़ संयोग हो सकती हैं या फिर एक सटीक सियासी कैलकुलेशन?

भोजपुरी सिनेमा की पकड़ बिहार और झारखंड में किसी से छिपी नहीं है। लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स, खासकर युवाओं और ग्रामीण इलाकों में इन कलाकारों की लोकप्रियता का आलम यह है कि एक गाने से भी भीड़ का रुख़ बदल सकता है। विश्लेषक मानते हैं कि अगर तेजस्वी यादव इन सितारों को अपने प्रचार अभियान में उतारते हैं, तो RJD को नई ऊर्जा और वोटों का बड़ा आधार मिल सकता है।

दूसरी तरफ़, NDA भी चैन से बैठने वाला नहीं। पवन सिंह पहले से ही बीजेपी के नज़दीक रहे हैं और चुनाव लड़ चुके हैं। ऐसे में उनकी  डबल पॉलिटिक्स को लेकर चर्चाएँ और भी दिलचस्प हो गई हैं। खेसारी का नाम तो कई बार राजनीतिक दावों में जुड़ चुका है, और अब तेजस्वी के साथ तस्वीरों ने BJP की टेंशन और बढ़ा दी है।

बिहार की चुनावी राजनीति में फिल्मी सितारों का इस्तेमाल नया नहीं है। लेकिन इस बार मामला ज़्यादा नाज़ुक और प्रभावी दिख रहा है क्योंकि भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टारपावर सीधे तेजस्वी के दरबार में दस्तक दे रहा है। यह महज़ शिष्टाचार है या फिर चुनावी शतरंज की बिसात पर रखा गया नया मोहरा, आने वाले दिनों में साफ होगा।

फ़िलहाल, इतना तय है कि इन मुलाकातों ने बिहार के सियासी तापमान को और गरमा दिया है। जनता पूछ रही है कि ये सितारे किस ओर का आसमान रोशन करेंगे?