Voter Adhikar Yatra: तेजस्वी-राहुल की वोटर अधिकार यात्रा पूर्णिया से निकली, सांसद पप्पू यादव भी मौजूद, करेंगे बड़ा ऐलान

Voter Adhikar Yatra: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा पर हैं। पूर्णिया से वोटर अधिकार यात्रा सुबह सुबह शुरु हो गई है जो अररिया तक जाएगी।

वोटर अधिकार यात्रा
राहुल-तेजस्वी की यात्रा जारी - फोटो : social media

Voter Adhikar Yatra:  लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा लगातार जारी है। इस कड़ी में महागठबंधन के शीर्ष नेता और कार्यकर्ता रविवार को अररिया जिले में पहुंचेंगे। यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। पूर्णिया से राहुल तेजस्वी की यात्रा निकल चुकी है। भारी भीड़ और वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे के साथ उनका कारवां आगे बढ़ रहा है। इस दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी शामिल है। 

तेजस्वी-राहुल देखा रहे ताकत

दरअसल, शनिवार देर रात राहुल गांधी पूर्णिया जिले के पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र स्थित गौरा मोड़ पहुंचे। यहां उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य मौजूद रहे। स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद सभी नेताओं ने टेंट सिटी और पंडाल परिसर में रात्रि विश्राम किया।

पूर्णिया से निकली वोटर अधिकार यात्रा

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस कंटेनर वैन में रात बिताई और रात्रि भोज में शाकाहारी भोजन किया। दिल्ली से आए लगभग 80 वालंटियर लगातार यात्रा की तैयारियों में जुटे रहे। रविवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव गौरा पंचायत से खुली जीप पर सवार होकर बेलौरी के लिए निकल गए हैं। इसके बाद खुश्कीबाग से लाइन बाजार, पंचमुखी मंदिर होते हुए रामबाग तक पदयात्रा करेंगे। पूर्णिया शहर और कसबा क्षेत्र से गुजरने के बाद यात्रा अररिया जिले में प्रवेश करेगी। पूर्णिया में यह यात्रा करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना 

इससे पहले कटिहार में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने निजीकरण और अग्निवीर योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के पास सार्वजनिक क्षेत्र और सेना में करियर के अवसर होते थे, लेकिन अब ये विकल्प खत्म हो रहे हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आज छोटे उद्यमियों के लिए कारोबार शुरू करना लगभग असंभव हो गया है, जबकि बड़े उद्योगपति बैंकों से अरबों का कर्ज लेकर माफ करा लेते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस पर संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार छीनने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।

पटना से रंजन की रिपोर्ट