राहुल गांधी की सुरक्षा में गंभीर चूक, पूर्णिया में रोड-शो के दौरान बुलेट चलाते कांग्रेस नेता के साथ युवक ने किया गजब काम
राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में सीमांचल इलाके के दौरे पर हैं और पूर्णिया में उनकी रैली के दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। इसी दौरान सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है.

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में एक गंभीर चूक सामने आई है। पूर्णिया जिले में रोड शो के दौरान एक युवक अचानक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए राहुल गांधी के नजदीक पहुंच गया और उन्हें 'किस' कर लिया। यह घटना पूर्णिया सिटी और कसबा के बीच आयोजित रोड शो कार्यक्रम के दौरान हुई। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा में तैनात कमांडो हरकत में आए और युवक को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी को छूते ही युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और हाथ चलाते हुए वहां से धकेल दिया।
इस अप्रत्याशित घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब राहुल गांधी जैसे शीर्ष नेता की सुरक्षा में विशेष एजेंसी तैनात होती है। हालांकि युवक के बारे में कहा जा रहा है कि वह राहुल गांधी का प्रशंसक था इसलिए वह उनके पास तक आ गया. वहीं राहुल गांधी को किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं हुआ. लेकिन सुरक्षाबलों ने आनन फानन में उसे वहां से दूर खदेड़ दिया.
गौरतलब है कि राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में सीमांचल इलाके के दौरे पर हैं और पूर्णिया में उनकी रैली के दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई।
पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट