LATEST NEWS

POLITICAL NEWS - नीतीश कुमार के बेटे की शादी कराना चाहते हैं तेजस्वी, राजनीति में इंट्री पर भी कह दी बड़ी बात

POLITICAL NEWS - तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में इंट्री का स्वागत किया है। उन्होंने निशांत को अपना भाई बताते हुए कहा कि उन्हें राजनीति के साथ अपना घर बसाने के बारे में भी सोचना चाहिए

POLITICAL NEWS -  नीतीश कुमार के बेटे की शादी कराना चाहते हैं तेजस्वी, राजनीति में इंट्री पर भी कह दी बड़ी बात
निशांत का तेजस्वी ने किया स्वागत- फोटो : रंजन कुमार

PATNA - बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की इंट्री का चर्चा कुछ दिनों से हो रही है। जिस पर अब तेजस्वी यादव ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने निशांत को अपना भाई बताते हुए कहा कि राजनीति में उनका स्वागत है। 

निशांत के बयान पर दिया जवाब

शुक्रवार को जिस तरह से निशांत ने नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर तेजस्वी को जबाव देते हुए कहा था कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। इस पर तेजस्वी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी ने कहा कि अच्छी बात है कि वह आएं, लेकिन उन्हें इस बात के लिए सोचना पड़ेगा कि आज उनके पिताजी के साथ जो लोग हैं, फिर चाहे नरेंद्र मोदी हों, विजय सिन्हा हो, सम्राट चौधरी हो या चिराग पासवान हो। चिराग पासवान तो प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश कुमार की हालत पर सवाल उठाते थे। मांझी जी उनकी तबीयत खराब होने की बात करते थे। प्रधानमंत्री डीएनए पर सवाल उठाते थे। इस पर उनकी क्या राय है, यह भी बताना चाहिए। 

जल्द शादी कर लें

वहीं तेजस्वी ने निशांत को राजनीति में आने से पहले शादी करने की भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि वह जल्द शादी कर लें।

शरद यादव के बेटे शांतनु के लिए बोले

तेजस्वी ने इस दौरान शरद यादव के बेटे शांतनु यादव के भी लिए कहा कि उनके पिता की बनाई पार्टी को जदयू के कुछ लोगों ने हाईजैक कर लिया है। उनके साथ हमलोग खड़े हैं। 

चैपिंंयंस ट्रॉफी में भारत की जीत

भारत पाकिस्तान के बीच चैपिंयंस ट्रॉफी के हाईप्रोफाइल मैच को लेकर तेजस्वी अपनी उत्सुकता छिपा नहीं पाए। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मैं भी चाहूंगा कि भारत की जीत हो। मैच का हमसभी को इंतजार है। 

REPORT - RANJAN KUMAR

Editor's Picks