Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने PK और RCP सिंह को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा, पटना पहुंचते ही नीतीश सरकार पर बरस पड़े...
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही तेजस्वी नीतीश सरकार पर बरस गए। तेजस्वी यादव ने पीके और आरसीपी सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की सच्चाई और जमीनी हकीकत को उन्होंने जनता के सामने रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश का हर वर्ग सरकार की नीतियों से त्रस्त है और अब बदलाव की मांग कर रहा है। दरअसल, तेजस्वी यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव है। तेजस्वी सोशल मीडिया पर ट्विट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हैं। वहीं जब इसको लेकर तेजस्वी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “हमने बिहार की सच्चाई को उजागर किया है। राज्य के लोग जिस तरह से परेशान हैं, यह सभी देख सकते हैं। हर वर्ग इस सरकार से परेशान है और इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है।”
आरसीपी सिंह पर बड़ा खुलासा
वहीं आरसीपी सिंह की पार्टी आसा की प्रशांत किशोर की पार्टी में विलय हो जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि, “दोनों पहले जनता दल (यू) में थे..एक राष्ट्रीय अध्यक्ष और एक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष। अब कौन किसके इशारे पर क्या कर रहा है, यह बिहार की जनता भलीभांति जानती है। इससे अधिक कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है।” वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बार-बार यह कहने पर कि “2005 से पहले बिहार में कुछ नहीं था” इसपर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, “यह बात उनके दिमाग में बैठ गई है, लेकिन हकीकत यह है कि 2005 से पहले भी जनता की सुनी जाती थी, अफसरशाही नहीं थी और कोई रिटायर्ड मुख्यमंत्री सरकार नहीं चलाता था।”
नीतीश सरकार पर बड़ा हमला
गौरतलब हो कि तेजस्वी यादव ने आज एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि, “यह वीडियो बिहार की जनता की आवाज है। हमने दिखाया है कि राज्य में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार किस हद तक बढ़ गया है। अब बिहार की जनता पूर्ण रूप से बदलाव चाहती है।” वहीं संयुक्त राष्ट्र (UNO) में भारत सरकार द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों से प्रतिनिधियों को भेजे जाने पर तेजस्वी ने समर्थन जताया और कहा कि, “यह एक सही कदम है। अलग-अलग दलों के प्रतिनिधि जाकर देश की बात वहां रखेंगे।”
जनता चाहती है बदलाव
मालूम हो कि तेजस्वी ने आज सुबह ट्विट कर कहा था कि, युवाओं को नौकरी नहीं, कामगारों को काम नहीं, अपराध पर लगाम नहीं, पलायन पर कोई रोक नहीं, बेरोजगारों को रोजगार नहीं, बिना घूस दिए होता कोई काम नहीं, ऐसी निकम्मी सरकार अब हमें स्वीकार नहीं, 20 वर्षों की भाजपा-जदयू सरकार अब बिहार को स्वीकार नहीं। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार की नीतीश सरकार को जनता स्वीकार नहीं करेगी। जनता अब राज्य में बदलाव चाहती है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट