Voter Adhikar Yatra: फैक्ट्री गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में...तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को दी चुनौती, दो डिप्टी सीएम को लेकर भी खूब बोले
Voter Adhikar Yatra:

Voter Adhikar Yatra: राजधानी पटना में आज सियासी हलचल तेज है। राहुल-तेजस्वी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा जारी है। यात्रा के आखिरी दिन आज पटना में महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं के साथ राहुल-तेजस्वी मार्च कर रहे हैं। इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर सभी नेताओं ने सभा को संबोधित किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से एक बार फिर पूछा कि आपको ओरिजिनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट सीएम चाहिए ये आपको ही तय करना है।
लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं भाजपाई
तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'ये बिहार की धरती है, जो लोकतंत्र की जननी है। 2 भाजपाई इलेक्शन कमीशन के साथ मिलकर चाहते हैं कि यहां से लोकतंत्र को खत्म कर दिया जाए। आप बताइए, आप राजतंत्र चाहते हैं, या लोकतंत्र। बिहार के लोग उड़ती चिड़ियां को हल्दी लगाना जानती है। ये बिहारियों को ठगने निकले हैं। फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और इनको विक्ट्री चाहिए बिहार में। ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना है। '
फैक्ट्री गुजरात में विक्ट्री बिहार में
उन्होंने कहा कि, 'आपको ओरिजिनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट सीएम चाहिए, ये आपको तय करना है। जब लालू जी इनके आडवाणी को गिरफ्तार करवा दिए तो उनका बेटा तेजस्वी एफआईआर से डरने वाला नहीं है। हमारे तो भगवान का ही जन्म जेल में हुआ था। आजतक लालू यादव इनके आगे झुके नहीं, तेजस्वी भी नहीं झुकेगा।' 'हमारी हर अधिकारी पर नजर है। सत्ता हमारी आने वाली है, जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार में लगे हैं, उनपर कार्रवाई करेंगे।' पीएम मोदी को झूठ की फैक्ट्री बताते हुए तेजस्वी ने नारे लगवाए- 'देश का भूत, मोदी का झूठ।'
वोट चोरी कर जीतना चाहते हैं मोदी
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने जनसभा में कहा कि 'जब देश गुलाम था, तो पौने 200 साल लड़ाई लड़ने के बाद हमें आजादी मिली। इसके बाद संविधान ने हमें वोट देने का अधिकार दिया। नेता सोचती है कि जनता के लिए अच्छा काम करे, नहीं तो जनता हमें बदल देगी। लेकिन मोदी जी को इसकी चिंता नहीं। क्योंकि वो जनता के वोट से नहीं बल्कि वोट चोरी कर जीत हासिल करते हैं। आज यात्रा भले खत्म हो रही, लड़ाई खत्म नहीं हो रही है। बूथ-बूथ जाकर मतदाताओं को जागरूक करने की जरूरत हैं।'
साजिश कर भेजा गया जेल
वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, 'मौजूदा एनडीए सरकार साजिश, ईडी, इनकम टैक्स के दम पर विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को डराने का काम कर रही है। ये वोट चोरी आज से नहीं चल रही है, अब राहुल गांधी ने उन्हें एक्सपोज करने का काम किया है। इनलोगों ने साजिश के तहत मुझे जेल में डाल दिया, नहीं तो जिस तरह से हमने झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई, वैसे ही लोकसभा में इन्हें खाता खोलने नहीं देते।'