Bihar Politics: सबेरे सबेरे बमके तेजस्वी यादव, नीतीश के करीबी MLC और वैशाली सासंद के बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, जानिए पूरा मामला

Bihar Politics: सबेरे सबेरे तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोले हैं। तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के करीबी एमएलसी और वैशाली सांसद के बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। पढ़िए आगे...

तेजस्वी य़ादव
तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा - फोटो : social media

बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच SIR को लेकर भारी बवाल हो रहा है। एसआईआर के  पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट लिस्ट जारी किया। जारी लिस्ट में कई गड़बड़ियां सामने आ रही है। किसी के पास दो ईपिक नबंर हैं तो किसी के उम्र में हेरा-फेरी की गई है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ऐसे मामले को जनता के सामने ला रहे हैं। मामला उजागर तब हुआ था जब तेजस्वी यादव ने ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं। जिसके बाद चुनाव आयोग ने तेजस्वी के फोटो सहित वोटर लिस्ट जारी किया। चुनाव आयोग द्वारा जारी लिस्ट के बाद खुलासा हुआ कि तेजस्वी यादव के बाद दो दो ईपिक नंबर हैं। जिसके बाद से ही ईपिक नबंर को लेकर प्रदेश में बवाल जारी है। इसी बीच तेजस्वी ने यादव ने जदयू MLC और लोजरा(रा) सांसद को लेकर बड़ा दावा किया है। 

तेजस्वी यादव का बड़ा हमला 

तेजस्वी यादव ने देर रात ट्विट कर कहा कि,  "देर रात्रि 𝐍𝐃𝐀 सांसद वीणा देवी के मतदाता सूची में फर्जीवाडे से संबंधित एक और खुलासा। आगे बताया कि, वीणा देवी जी वैशाली से 𝐍𝐃𝐀 की सांसद है। इनके पास एक दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃 - 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟒𝟑 और 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃- 𝐆𝐒𝐁𝟏𝟎𝟑𝟕𝟖𝟗𝟒 है। इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है। दो अलग-अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 कार्ड में इनकी दो अलग-अलग उम्र है। 𝐒𝐈𝐑 में इन्होंने दो अलग अलग गणना फॉर्म भरे।

दो अलग-अलग फॉर्म पर अलग अलग जानकारी 

तेजस्वी ने आगे कहा कि, मतदाता सूची पुनरीक्षण में इन्होंने दो अलग अलग फॉर्म पर दो अलग अलग साइन किए होंगे। इन दो अलग-अलग फॉर्म पर चुनाव आयोग ने साइन किए कि 𝐌𝐏 साहिबा ने ख़ुद साइन किए। चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित नई ड्राफ्ट सूची में दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐂𝐚𝐫𝐝 के साथ, दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, दो अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,दो अलग-अलग उम्र के साथ इनके दो अलग अलग वोट कैसे बन गए?

बीजेपी का “𝐓𝐑𝐎𝐋𝐋 आयोग” 

तेजस्वी ने सवाल किया कि, क्या यह चुनाव आयोग द्वारा 𝐁𝐉𝐏-𝐍𝐃𝐀 को जिताने के लिए की गई धांधली, फर्जीवाड़ा और मिलीभगत नहीं है? क्या बीजेपी का “𝐓𝐑𝐎𝐋𝐋 आयोग” बन चुका केंचुआ आयोग इनका 𝐅𝐚𝐜𝐭 𝐂𝐡𝐞𝐜𝐤 कर इन्हें दो जगह से दो अलग-अलग नोटिस देगा? वहीं आज सुबह सुबह तेजस्वी याजदव ने एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने इस बार सीएम नीतीश के सास एमएलसी को निशाना बनाया है।

जदयू एमएलसी का वोट घोटाला उजागर 

उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार के खास 𝐌𝐋𝐂 दिनेश सिंह का “वोट घोटाला” उजागर। दिनेश सिंह लंबे समय से 𝐉𝐃𝐔 के विधानपार्षद है। इनके पास एक दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃 - 𝐑𝐄𝐌𝟎𝟗𝟑𝟑𝟐𝟔𝟕 और 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃- 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟐𝟕 है। इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है। इनके दो अलग अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है। 𝐒𝐈𝐑 में इन्होंने दो अलग अलग गणना फॉर्म भरे। मतदाता सूची पुनरीक्षण में इन्होंने दो अलग अलग फॉर्म पर दो अलग अलग साइन किए होंगे।

चुनाव आयोग ने किया साइन या

तेजस्वी ने आगे कहा कि,  इन दो अलग-अलग फॉर्म पर चुनाव आयोग के अधिकारी ने साइन किए कि 𝐌𝐋𝐂 साहब ने ख़ुद हस्ताक्षर किए? चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित नई ड्राफ्ट सूची में दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐂𝐚𝐫𝐝 के साथ, दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, दो अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इनके दो अलग अलग वोट कैसे बन गए? तेजस्वी ने पूछा कि, क्या मुख्यमंत्री के खास होने के कारण चुनाव आयोग ने इनके दो वोट बनने दिए? 

तेजस्वी के तीखें सवाल 

यही नहीं तेजस्वी यादव  ने वैशाली सांसद वीणा देवी के पति का भी ईपिक नबंर शेयर किया है। तेजस्वी ने लिखा है ति इनकी सांसद पत्नी के भी दो वोट और दो 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃 है। तेजस्वी ने सरकार से पूछा कि क्या यह 𝐄𝐂 द्वारा 𝐍𝐃𝐀 को जिताने के लिए की गई चुनावी धांधली नहीं है?  क्या चुनाव आयोग SIR में की जा रही अपनी गड़बड़ियों और ग़लतियों को स्वीकार करेगा?  क्या चुनाव आयोग दिनेश सिंह को दो जगह से दो अलग-अलग नोटिस देगा?