Bihar Politics: 'बिहार की निकम्मी, आवारा, नकारा सरकार...' BPSC TRE.3 के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद भड़के तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश को जमकर सुनाया
Bihar Politics: सीएम आवास के बाहर मंगलवार की सुबह सुबह भारी संख्या में बीपीएससी टीआरई.3 के अभ्यर्थी पहुंच गए। इन अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमक हमला बोला है।
Bihar Politics: राजधानी पटना में मंगलवार को जमकर बवाल देखने को मिला। अचानक बीपीएससी टीआरई.3 के अभ्यर्थी सीएम आवास पहुंच गए। सीएम आवास के बाहर अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थी जबरदस्त नारेबाजी कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले अभ्यर्थियों को चेतावनी दी। अभ्यर्थियों को से कई बार गर्दनीबाग लौट जाने को कहा गया लेकिन अभ्यर्थी नहीं सुने और जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया। शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज पर नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आक्रोश जाहिर किया है।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को जमकर सुनाया
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को निकम्मी सरकार करार दिया है। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर लाठीचार्ज की वीडियो को शेयर कर लिखा कि, "लोकतांत्रिक तरीके से अपनी माँग रख रहे युवाओं की बर्बर पिटाई, अन्याय व अत्याचार करना नीतीश-बीजेपी सरकार का मुख्य शौक है"।
बिहार की निकम्मी सरकार...
नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा कि, "ये निकम्मी सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संपोषित कर उन्हें संरक्षण देती है तथा छात्रों, युवाओं और बेरोज़गारों पर जब मर्जी लाठीचार्ज कर देती है। सभी लोग एकजुट होकर इस बार NDA की 20 वर्षों की इस निकम्मी, आवारा और नकारा सरकार को बदलेंगे, यह निश्चित है।
BPSC TRE-3 अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
दरअसल, BPSC TRE-3 (टीचर भर्ती परीक्षा चरण-3) के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर पटना में एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया। लंबे समय से गर्दनीबाग धरना स्थल पर डटे इन अभ्यर्थियों ने आज सीएम हाउस की ओर कूच किया और एक अन्य मार्ग पर प्रदर्शन करने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि BPSC आयोग सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द जारी करे, जिससे वंचित अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके। उनका आरोप है कि बार-बार मांग के बावजूद उन्हें टालमटोल कर जवाब दिया जा रहा है। विभाग की ओर से यह कहा गया कि मामला BPSC के अधीन है और आयोग को भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पुलिस ने जमकर बरसाई लाठी
प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। मौके पर तैनात पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें बार-बार गर्दनीबाग धरना स्थल लौटने की चेतावनी दी, लेकिन प्रदर्शनकारी अड़े रहे। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।
क्या है अभ्यर्थियों की मांग?
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि TRE-3 परीक्षा के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की तत्काल घोषणा की जाए, पात्र लेकिन वंचित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने की मांग और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आयोग से जवाबदेही की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि प्रदर्शन के बाद स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द रिजल्ट नहीं जारी किया गया, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
पटना से रंजन की रिपोर्ट