तेजस्वी यादव का विधानसभा में ऐलान - मैं माफ़ी मांगने को तैयार... एसआईआर पर सीएम नीतीश से कर दी बड़ी मांग
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आश्वासत करना चाहिए कि किसी बिहारी का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटेगा.

Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सदन में तेजस्वी यादव ने कहा कि एक दिन पहले विधानसभा में जो हुआ वह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि यह विधानसभा का अंतिम सत्र है. इसके बाद हम सब चुनाव में जाएंगे. ऐसे में अगर पिछले पांच साल में हमसे या हमारे सदस्यों से किसी को ठेस पहुंची होगी तो हम माफ़ी मांगने के लिए तैयार हैं. लेकिन यह दोनों ओर से होना चाहिए. उन्होंने विधानसभा में मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर सवाल उठाते हुए इसे सही नहीं बताया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्ष 2005 से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और पिछले 11 वर्षों से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. इसके बाद भी अगर देश में घुसपैठियों का नाम वोटर लिस्ट में सामने आया है तो यह उनकी सरकार के ऊपर बड़ा सवाल है. तेजस्वी ने कहा मौजूदा समय में चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को फर्जी बताने की जो बातें की जा रही है तो इसका तो मतलब हुआ कि वर्ष 2003 के बाद से जितने भी चुनाव हुए तो सभी चुनाव में जीतने वाले लोग फर्जी है. अगर कोई विदेशी घुसपैठिया आया है तो यह सरकार की गलती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आश्वासत करना चाहिए कि किसी बिहारी का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटेगा.
एसआईआर को लेकर न सिर्फ विपक्षी दलों बल्कि सत्ता पक्ष की ओर से व्यक्त की जा रही चिंताओं पर भी तेजस्वी यादव ने कहा कि जदयू के सांसद भी इस पर चिंता जता चुके हैं. एनडीए के सबसे बड़े घटक दलों में एक चंद्रबाबू नायडू की पार्टी भी अपनी चिंता जताए हैं. जिस आधार कार्ड के सहारे कई प्रकार के दस्तावेज बनते हैं उसी को चुनाव आयोग नहीं मानता है. इसलिए मतदाताओं की चिंता दूर होनी चाहिए. बिहार से बाहर रहने वाले करोड़ों वोटरों का नाम ना कटे इसके लिए सभी दलों के लोग इस पर अपनी सहमति जताएं.
गौरतलब है कि एसआईआर के मुद्दे पर विपक्षी विधायकों का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. विपक्ष ने आज सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया है. विधायकों का कहना है कि सदन के सभी कार्यवाही को तत्काल रोकर 1 घंटे SIR पर चर्चा किया जाए। यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वो सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे। वहीं विधानसभा के मेन गेट पर बैठक कर विपक्षी नेता प्रदर्शन कर रहे हैं उनका कहना है कि वो सीएम नीतीश को अंदर नहीं जाने देंगे।