Bihar Politics: 'विजय होकर सम्राट बने बीजेपी के गुंडे', भोरे भोरे सीएम नीतीश पर गरमाए तेजस्वी, जारी किया 15 मर्डर का क्राइम बुलेटिन
Bihar Politics: बिहार में खून की नदियां बह रही है। तेजस्वी यादव ने क्राइम बुलेटिन जारी कर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि, विजय होकर सम्राट बने बीजेपी के गुंडे...

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर क्राइम बुलिटेन जारी कर सीएम नीतीश और बिहार सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव इन दिनों वोटर अधिकार यात्रा पर हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ तेजस्वी बिहार के तमाम जिलों में घूम रहे हैं। जनता के बीच अपनी बातों को रख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया के जरिए तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने हाल में हुई अपराधिक घटनाओं का आंकड़ा पेश कर सीएम नीतीश को बेसुध और थके हुए सीएम करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, 'विजय होकर सम्राट बने बीजेपी के गुंडे'।
सुबह सुबह गरमाए तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, बेसुध और थके हारे मुख्यमंत्री की अगुवाई में “विजय होकर सम्राट बने बीजेपी के गुंडे” अब बिहार में खून की नदियाँ बहा रहे है। अचेत और बीमार मुख्यमंत्री को होश ही नहीं है कि सत्ता संरक्षित अपराधी अब सीधे घर में घुसकर लोगों को मार रहे है।
ये है ताजा अपराध की ताजा खबर!
1.पटना में भाई-बहन की हत्या
2.मधेपुरा में युवक की हत्या
3.कटिहार में किसान की हत्या
4.समस्तीपुर में महिला की हत्या
5.बांका में युवक की गोली मार हत्या
6.बेगूसराय में युवक की अपहरण बाद हत्या
7.भभुआ में ईंट-पत्थर से कूचकर युवक की हत्या
8.सिवान में 25 वर्षीय युवक की गला काटकर हत्या
9.पटना में डिलीवरी बॉय की घर में घुस गोलीमार हत्या
10.गोपालगंज में बेख़ौफ़ बदमाशों ने की युवक की हत्या
11.मोतिहारी में घर में घुसकर गोली मार महिला की हत्या
12.गोपालगंज में माफिया ने एक्साइज कान्स्टेबल की हत्या
13.पटना के बाढ़ में घर में सो रहे युवक की गोली मार हत्या
14.सीतामढ़ी में डबल मर्डर,2 युवकों की गोली मारकर हत्या
15. पटना में दिनदहाड़े 19 साल के युवक की गोली मार हत्या
क्राइम बुलेटिन जारी कर किया हमला
बता दें कि, तेजस्वी यादव लगातार क्राइम बुलिटेन जारी कर नीतीश सरकार को घेरते रहते हैं। एक बार फिर तेजस्वी ने हमला बोला है। तेजस्वी ने 15 अपराधिक घटनाओं का क्राइम बुलेटिन जारी किया है। बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की अपराध को रोकने की तमाम कोशिशों में नाकाम होती दिख रही है। पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है। बावजूद इसके अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट