Bihar Crime: दिन-दहाड़े CSP केंद्र पर अपराधियों का हमला, संचालक को गोली मारकर डेढ़ लाख की लूट
दिन-दहाड़े अपराधियों ने हथियारबंद लूट की वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी।CSP केंद्र पर तीन अपराधी अचानक धावा बोल दिए। संचालक को गोली मारते हुए अपराधी करीब डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
 
                            Motihari: जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर में बुधवार को दिन-दहाड़े अपराधियों ने हथियारबंद लूट की वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी। कवलपुर पेट्रोल पंप के ठीक सामने स्थित CSP केंद्र पर तीन अपराधी अचानक धावा बोल दिए। संचालक को गोली मारते हुए अपराधी करीब डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना महज कुछ ही मिनटों में घटित हुई और अपराधी उजले रंग की अपाची बाइक पर सवार होकर मौके से निकल भागे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी पूरी तैयारी के साथ आए थे। जैसे ही उन्होंने केंद्र में घुसकर वारदात शुरू की, संचालक ने विरोध करने की कोशिश की। तभी एक अपराधी ने पिस्तौल निकालकर सीने में गोली दाग दी। संचालक गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा और अपराधी कैश बैग समेटते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना के बाद आसपास भगदड़ मच गई और लोग भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे।
स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी संचालक को आनन-फानन में इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वारदात की सूचना मिलते ही तुरकौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। घटनास्थल से खोखे और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस लगातार इलाके की नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने लूटकांड का उद्भेदन करने के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। इस टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार करेंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। दिन-दहाड़े CSP केंद्र पर इस तरह की घटना ने एक बार फिर पुलिस गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस केवल घटना के बाद कार्रवाई में जुटती है।
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि अपराधियों की गतिविधियों का सुराग मिल सके। वहीं, स्थानीय लोग भी घटना के बाद से दहशत में हैं और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    