Bihar Politics: 'आज गयाजी में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान'! सबेरे सबेरे पीएम मोदी पर बमके तेजस्वी यादव, गाने के जरिए किया जबरदस्त हमला

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर जबरदस्त हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि आज गयाजी में झूठ और जुमलों की दुकान लगेगी। पढ़िए आगे...

तेजस्वी यादव
तेजस्वी का बड़ा हमला - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गयाजी दौरे पर आ रहे हैं। उनके बिहार दौरे को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। पीएम मोदी आज गया, बेगूसराय सहित पूरे बिहार को बड़ी सौगात देने वाले हैं। इसी बीच पीएम के दौरे से पहले नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर पीएम मोदी को घेरा है। साथ ही तेजस्वी ने  पीएम मोदी से 11 सालों का हिसाब मांगा है। 

आज गया जी में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान 

तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर एक वीडियो शेयर कर भी जबरदस्त हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि,"आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान! प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे लेकिन बिहार के न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी। 11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार के 20 सालों का हिसाब दो?"

11साल और 20 साल का दें हिसाब 

तेजस्वी यादव साफ कहा है कि प्रधानमंत्री को 11 साल का अपना और 20 साल का नीतीश सरकार का हिसाब देना चाहिए। यही नहीं तेजस्वी यादव ने इसके साथ ही एक गाना भी सोशल मीडिया पर साझा किया। गाना साझा करते हुए लिखा—“ऐ पीएम जी, काहे बोलते हैं इतना झूठ सुबह-शाम जी?” आगे उन्होंने कहा कि, गया में आज जुमलों की बारिश करने से पहले ये गाना जरूर सुन लेना, बिहार की जनता के उद्गार हैं आप के लिए।


लालू का जबरदस्त हमला 

दूसरी ओर, लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गयाजी “नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू का पिंडदान करने आ रहे हैं।” उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया, गरीबों-पिछड़ों को अधिकारों से वंचित किया और डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को गरीबी और अपराध की दलदल में धकेल दिया। 

पीएम मोदी देंगे 13 हजार करोड़ की सौगात 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गयाजी और बेगूसराय का दौरा करेंगे। बोधगया में आयोजित सभा में वे करीब 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री बेगूसराय भी जाएंगे, जहां वे औंटा-सिमरिया छह लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। यह यात्रा करीब 15 मिनट की होगी। इसके अलावा, पीएम मोदी गयाजी से ही वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत एक्सप्रेस और बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही, बक्सर जिले के चौसा में बने पावर प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे।