मां जानकी मंदिर का शिलान्यास बिहार की जनता के लिए पवित्र एवं खुशी का पल, एनडीए संजो रही सांस्कृतिक विरासत - अरविंद सिंह

Patna :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि मां सीता जी की भव्य एवं दिव्य विशाल मंदिर का शिलान्यास भूमि पूजन कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का आगमन हो रहा है। गृह मंत्री अमित शाह जी की मांग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी के संकल्प से एनडीए सरकार विकास के साथ सांस्कृतिक विरासत भी संजोने का कम कर रही है।
बिहारवासियों के लिए बेहद पवित्र एवं खुशी का वह पल होगा जब आठ अगस्त को सीतामढ़ी स्थित मां जानकी के जन्मस्थली पुनौरा धाम में केन्द्रीय मा गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के द्वारा मां सीता जी की भव्य एवं दिव्या विशाल मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम होगा।
बिहारवासियों के लिए यह बेहद गर्व और प्रसन्नता की बात है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित कर एनडीए सरकार भव्य मंदिर का रूप देने जा रही है जो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प का सांस्कृतिक विरासत होगा।
श्री अरविन्द ने कहा कि यह बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बिहार के सांस्कृतिक विकास के लिए माँ जानकी से बड़ा कुछ नहीं हो सकता है। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के तर्ज पर पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है।
जबकि यह केवल मंदिर का निर्माण नहीं, हमारी आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का पुनर्जन्म है। बिहार अब अपने वैभवशाली अतीत को वर्तमान में जीवंत कर, एक नई पहचान की ओर अग्रसर है। वहीं भगवान राम की जन्म स्थान से मां जानकी के जन्म स्थान तक पहले से ही सड़क बनाने का काम श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार कर रही है।