Bihar News : पटना के DENI TVS में बहुप्रतीक्षित TVS NTORQ 150 स्कूटर की हुई भव्य लांचिंग, जानिए क्या है फीचर्स
Bihar News : पटना के देनी TVS में TVS NTORQ 150 स्कूटर की भव्य लांचिंग की गयी. जिसमें हाई-पावर इंजन, एडवांस्ड TFT डिस्प्ले सहित कई फीचर्स उपलब्ध हैं.......पढ़िए आगे
PATNA : पटना में DENI TVS, छोटी पहाड़ी बायपास रोड ने बहुप्रतीक्षित TVS NTORQ 150 स्कूटर का भव्य लॉन्च किया। आधुनिक फीचर्स और हाई-परफॉर्मेंस तकनीक से लैस यह नया मॉडल बिहार के युवाओं और दोपहिया वाहन प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लॉन्च कार्यक्रम का नेतृत्व DENI TVS के डायरेक्टर अमरजीत सिंह ने किया।
उन्होंने बताया कि नया NTORQ 150 अपने क्लास में पहला ऐसा स्कूटर है, जिसमें हाई-पावर इंजन, एडवांस्ड TFT डिस्प्ले, कनेक्टेड स्मार्ट फीचर्स, ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। उन्होंने कहा, “यह मॉडल न सिर्फ स्पोर्टी डिज़ाइन पेश करता है, बल्कि तकनीक और परफॉर्मेंस दोनों में अपनी श्रेणी में सबसे आगे है।”
कार्यक्रम में निशांत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और NTORQ 150 के नए वेरिएंट को ग्राहकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि DENI TVS हमेशा से ग्राहकों को नवीनतम मॉडल और बेहतरीन सेवा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। लॉन्चिंग के दौरान स्कूटर का लाइव अनावरण किया गया, जहाँ उपस्थित लोगों ने नए मॉडल की डिजाइन, पावर और फीचर्स को करीब से देखा। NTORQ 150 की रेसिंग-प्रेरित लुक, मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस इसे युवा राइडर्स की पहली पसंद बना रहा है।
DENI TVS ने बताया कि यह मॉडल लॉन्च के तुरंत बाद शोरूम में उपलब्ध होगा और ग्राहक टेस्ट राइड का लाभ उठा सकेंगे। इस मौके पर कम्पनी के एरिया मैनेजर सुतान्सु एवं टेरेटरी मैनेजर प्रशांत उपस्थित थे।