पटना में अपराधियों का तांडव जारी,शख्स को सरेआम मारी गोली

पटना में अपराधियों का तांडव जारी,शख्स को सरेआम मारी गोली- फोटो : NEWS 4 NATION
N4N डेस्क: पटना के मनेर थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहाँ देर शाम एक शख्स को मामूली विवाद के दौरान गोली मार दी गई है. गोली लगने से जख्मी शख्स की पहचान गोरैयास्थान के धर्मराज राय के तौर पर की गई है. धर्मराज को गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गया. वही घटना की जानकारी मिलते ही 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुच कर जाँच में जुट गई है. वही गोली लगने से घायल को बेहतर इलाज खातिर परिजन पटना लेकर गए है. वही खुरेजी की वरदाता को अंजाम देने वाले युवक की पहचान राहुल कुमार के तौर पर की गई है. राहुल के बाबत स्थानीए लोगों ने बताया की ये आपराधिक प्रवृत्ति का है और पूर्व से ही मनेर थाने में इसके ऊपर कई केस लंबित है.