Bihar police transefer - बिहार के 19 हजार सिपाहियों के तबादले को हाईकोर्ट में चुनौती, अमिताभ बच्चन ने बढ़ाई सरकार की टेंशन

Bihar police transefer - सरकार द्वारा 19 हजार सिपाहियों के ट्रांसफर के आदेश को पटना हाईकोर्ट को चुनौती दी गई है। मामले में अमिताभ बच्चन ने याचिका दायर की है।

Bihar police transefer - बिहार के 19 हजार सिपाहियों के तबादल

Patna - राज्य के 19858 सिपाही की स्थानांतरण आदेश को पटना हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर चुनौती दी गई हैं।अमिताभ बच्चन एवं अन्य की ओर से अधिवक्ता अवनीश कुमार ने याचिका दायर की है। 

बगैर किसी स्थानंतरण नीति के फैसला

उनका कहना है कि गत 5 मई को एक साथ 19858 सिपाही का स्थान्तरण एक जिला से दूसरे जिला में कर दिया गया है। उनका कहना है कि बगैर किसी स्थानांतरण नीति के सिपाहियों का स्थान्तरण किया गया है।उनका यह भी कहना है कि वर्ष 2022 में पूर्व के स्थान्तरण नीति को समाप्त कर दिया गया।

उसके बाद आज तक कोई नया स्थान्तरण नीति नहीं बनाई गई। इसके बावजूद 2010 से लेकर 2015 के बीच नियुक्त सिपाहियों के स्थान्तरण कर दिया गया। उनका यह भी कहना है कि  बिना किसी निर्धारित प्रक्रिया अपनाये स्थानांतरण कर दिया गया है।जबकि हजारों सिपाही जिला में कार्यरत हैं।जिनका स्थानांतरण नहीं हुआ है