Patna news - पटना के डेढ़ करोड़ की लागत इन छह सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, मंत्री नितिन नवीन ने किया शिलान्यास

Patna news - पटना में डेढ़ करोड़ की लागत से छह सड़कों का जीर्णोद्धार होगा, आज मंत्री नितिन नवीन ने इन सड़कों का शिलान्यास किया।

Patna news -  पटना के डेढ़ करोड़ की लागत इन छह सड़कों का होग
पटना में छह सड़कों का जीर्णोद्धार- फोटो : NEWS4NATION

Patna - पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन द्वारा सोमवार को राजधानी पटना में से कुल 6 पथों का शिलान्यास किया गया। इनमें से 3 योजना मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना और 3 योजना विधायक निधि से शामिल की गयी। शिलान्यास के दौरान मंत्री के साथ स्थानीय वार्ड पार्षद समेत सकड़ों नागरिक मौजूद रहे। इस क्रम में माननीय मंत्री ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही संबंधित अधिकारी को तत्परता से समाधान निकालने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। 

वहीं, मौके पर मौजूद मीडिया को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य के शहरी क्षेत्रों मे आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की शुरुआत की गयी है, जिसके तहत शहरी क्षेत्रों में जल निकासी, गुणवता युक्त सड़कों के निर्माण, पार्कों और तालाबों का जीर्णोद्धार होना है। 

इसके साथ ही स्थानीय विधायक होने के नाते 3 और योजनाओं को शामिल किया है, जिसे शहरवासियों को सुगम यातायात सुविधा मिलेगी। इसी क्रम में आज वार्ड नंबर 29 में कुल 6 पथों का शिलान्यास किया गया है। इन पथों के निर्माण से शहरी क्षेत्रों में विकास को नई गति मिलेगी। साथ ही यात्रा अधिक सहज और सुरक्षित होगी। 

मंत्री नवीन ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना अंतर्गत बांकीपुर विधानसभा में आने वाली आज के सभी 6 पथों का निर्माण बुडिको द्वारा किया जायेगा। NDA सरकार का मुख्य उद्देश्य शहरी इलाकों में सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति देने है। 

मंत्री ने बताया कि आज के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत वार्ड 29 स्थित खासमहल मोड़ से पोस्टल पार्क चौराहा तक करीब ₹32.00 लाख की लागत से पी०सी०सी० पथ का निर्माण कार्य, कंकड़बाग अंचल अन्तर्गत एन-टी-पी-सी- करबिगहिया से एम-एस-इंडियन गैस तक करीब ₹78 लाख की लागत से आर-सी-सी नाला एवं पथ निर्माण, आनंद त्रिपाठी के घर से शैलेस कुमार के घर तक खासमहाल रोड नंबर 3 तक करीब 12 लाख की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को शामिल किया गया है। 

वहीं, विधायक निधि से अजाद पथ गली नंबर-02 में नाला एवं पीसीसी निर्माण, अजाद पथ पर सुजीत यादव के मकान से मिथलेश कुमार के मकान तक भूगर्भ नाला एवं पीसीसी का निर्माण एवं राजू चंद्रवंशी के मकान से दीपक चंद्रवंशी के मकान तक नाला एवं पीसीसी निर्माण कार्य की योजना को शामिल किया गया है। विधायक निधि से कुल 30 लाख की 3 योजनाओं को शामिल किया गया है। 

विदित हो कि माननीय मंत्री द्वारा पिछले 20 दिनों में मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना अंतर्गत कुल 23 पथों का शिलान्यास किया गया है। इन सभी 23 पथों का करीब 12 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। इनमें कई जगह पथों के साथ- साथ भूगर्त नाले का भी निर्माण कार्य शामिल है।

उल्लेखनीय हो कि शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए वर्ष 2024-25 से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना लागू की गई है। इसके तहत नगर निकाय के ऐसे पथों का निर्माण होगा जो राष्ट्रीय / राजमार्ग अथवा पथ निर्माण विभाग के पथों / मुख्य सड़कों को लिंक सड़कों से जोड़ेगा एवं जनोपयोगी होगा। इसके साथ ही ज्यादा आबादी को लाभान्वित करने वाली सड़कों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।वहीं, सड़कों का चयन करते समय पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 

इस योजना के तहत सड़क जाम से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करते हुए विभिन्न सड़कों पर से यातायात के बढ़ते दबाव को कम करना तथा यातायात संचालन को सुगम बनाने का भी कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड 29 के पार्षद विकास यादव जी, स्थानीय नागरिक टुंटुं जी, सोनू जी समेत सकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।