Ram Navami 2025: पटना में रामनवमी को लेकर बदली ट्रैफिक व्यवस्था, हनुमान मंदिर जाने के लिए इन रास्तों को करें इस्तेमाल, भूल कर भी ना जाएं यहां...

Ram Navami 2025: रामनवमी को लेकर पटना के महावीर मंदिर में भव्य तैयारी की गई है। सुबह से ही भक्त लाइन में लग कर दर्शन कर रहे हैं। रामनवमी को लेकर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था बदल गई है।

ट्रैफिक व्यवस्था
Traffic system changed- फोटो : reporter

Ram Navami 2025: देशभर में रामनवमी को लेकर धूम है। राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में रामनवमी को लेकर भक्त सुबह से ही राम मंदिर पहुंच रहे हैं। वहीं रामनवमी को लेकर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। राम मंदिर जाने के लिए भक्त इन रास्तों का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं इन रास्तों पर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। आइए जानते हैं आज के लिए पटना का ट्रैफिक रुट क्या रहेगा।  

रामनवमी को लेकर बदली ट्रैफिक व्यवस्था 

दरअसल, रामनवमी के अवसर पर राजधानी पटना में भारी भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार रात 8 बजे से लेकर 6 अप्रैल की रात 11 बजे तक विशेष यातायात प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है। इस दौरान महावीर मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी। हालांकि, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, इमरजेंसी सेवाएं और मरीजों से जुड़े वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।

NIHER

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात 

वहीं महावीर मंदिर और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही, पटना जंक्शन आने-जाने वाले यात्रियों के लिए करबिगहिया साइड से प्रवेश और निकासी की व्यवस्था की गई है। कोतवाली थाना से बुद्ध मार्ग होते हुए जीपीओ आरओबी फ्लाईओवर के रास्ते करबिगहिया के जरिए स्टेशन तक पहुंचा जा सकेगा।

Nsmch

भक्तों के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था

रामनवमी पर महावीर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी प्रशासन ने सख्त गाइडलाइन जारी की है:

बुद्ध मार्ग से लाइन लगाने की अनुमति नहीं होगी।

प्रसाद और फूल-माला की खरीदारी के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी छोर का उपयोग करना होगा।

प्रसाद लेकर मंदिर जाने वाले भक्त उसी पार्क के पश्चिमी गेट से प्रवेश करेंगे।

इसके बाद श्रद्धालु जीपीओ गोलंबर होते हुए महावीर मंदिर पहुंचेंगे और दर्शन के बाद डाकबंगला रोड की ओर निकलेंगे।

वैकल्पिक रूट की व्यवस्था

ट्रैफिक में बाधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था भी की गई है:

गोरियाटोली और करबिगहिया से पटना जंक्शन आने वाले वाहन जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर वापस जाएंगे।

डाकबंगला के रास्ते आने वाले वाहन एग्जीबिशन रोड होते हुए गोरियाटोली तक पहुंच सकेंगे।

जेपी गोलंबर से डाकबंगला की ओर जाने वाला जुलूस स्वामीनंदन तिराहा से एसपी वर्मा रोड होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचेगा।

बुद्ध मार्ग के फ्लाईओवर के नीचे से गुजरने वाले वाहन अब जीपीओ फ्लाईओवर से होकर जाएंगे।

जनता से खास अपील

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि ट्रैफिक रूट में किए गए बदलावों का पालन करें और रामनवमी पर शांति और सहयोग बनाए रखें। राम मंदिर में सुबह से ही भक्तों का लंबा लाइन लगा हुआ है। भक्त प्रभु श्रीराम की आराधना में मग्न हैं।