Train Accident : बिहार में बड़ा रेल हादसा! दानापुर यार्ड में पटरी से उतरी ट्रेन, पटना में घंटों बाधित हुआ रेल परिचालन, मची अफरा-तफरी

Train Accident : बिहार में बड़ा रेल हादसा टल गया। जानकारी अनुसार दानापुर यार्ड में ट्रेन पटरी से उतर गई जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन फानन में रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे..

train derailed in Danapur yard
train derailed in Danapur yard - फोटो : social media

Train Accident : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने है। दानापुर यार्ड में ट्रेन हादसा हुआ है। मिली जानकारी अनुसार दानापुर यार्ड में ट्रेन पटरी से उतर गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि राहत की बात रही कि इस घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।  

पटरी से उतरी ट्रेन 

मिली जानकारी अनुसार दानापुर यार्ड में एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को वापस पटरी पर लाया गया।

घंटों बाधित रहा परिचालन

रेल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के सही कारणों का पता जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। गौरतलब है कि बीते 20 दिनों में दानापुर स्टेशन के पास यह तीसरी घटना है, जिसने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।