Train Accident : बिहार में बेपटरी हुई ट्रेन, शंटिंग के दौरान बड़ा हादसा, मची अफरा-तफरी
Train Accident : बिहार में एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते टल गया। दानापुर स्टेशन पर शंटिंग के दौरान ट्रेन बेपटरी हो गई, जिसके बाद परिचलान बाधित हो गया। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Train Accident : बिहार में शंटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गनीमत यह रही हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। हालांकि घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन फानन में मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पूरा मामला दानापुर स्टेशन का है।
अचानक बेपटरी हुई ट्रेन
दरअसल, दानापुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफार्म नंबर 1ए के पास मेन लाइन पर शंटिंग के दौरान वलसाड से दानापुर आने वाली ट्रेन (गाड़ी संख्या 09026) का इंजन अचानक पटरी से उतर गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
यात्रियों में मचा हड़कंप
सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद इंजन को फिर से पटरी पर चढ़ाया गया। इस दौरान मेन लाइन पर परिचालन कुछ देर के लिए प्रभावित रहा, जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।