Bihar News: पटना डीएम ने थानेदारों की लगाई क्लास, दे दी अंतिम चेतावनी, अब होंगे निलंबित, लापरवाही बर्दाश्त नहीं...

Bihar News: पटना डीएम ने थानेदारों की क्लास लगाई है। उन्होंने थानेदारों से साफ कहा है कि अगर किसी की लापरवाही सामने आई तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है...

पटना डीएम
पटना डीएम की सख्त आदेश - फोटो : social media

Bihar News: पटना डीएम ने सख्त आदेश जारी किया है। डीएम साफ कर दिया है कि यदि कोई थानेदार अतिक्रमण हटाने में लापरवाही करेगा तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा। दरअसल, पटना में बढ़ते अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने अफसरों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।

थानेदार होंगे निलंबित 

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर किसी इलाके में दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित थानेदार को निलंबित कर दिया जाएगा और विभागीय कार्रवाई भी होगी। बैठक में डीएम ने बताया कि 20 दिनों से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक केवल तीन अतिक्रमणकारियों पर ही केस दर्ज हुआ है, जो बेहद निराशाजनक है। उन्होंने ट्रैफिक एसपी से कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए खुद सड़कों पर निकलें और हालात का जायजा लें।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं 

डीएम ने साफ कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति हो रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिया कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों की सूची बनाकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। अपर जिला दंडाधिकारी (नगर व्यवस्था) को आदेश दिया गया कि नगर विकास, पुलिस, पथ निर्माण, विद्युत विभाग सहित सभी से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

ये सड़कें बुरी तरह प्रभावित 

उन्होंने खासतौर पर नेहरू पथ, जेपी गंगापथ, हवाई अड्डा रोड, अशोक राजपथ और दीघा-आशियाना रोड जैसी प्रमुख सड़कों को शहर की "लाइफलाइन" बताते हुए कहा कि यहां अतिक्रमण से यातायात बुरी तरह प्रभावित है। डीएम ने यह भी सवाल उठाया कि कई बार अभियान के दौरान पुलिस समय पर मौके पर क्यों नहीं पहुंचती। 

अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई 

उन्होंने एडीएम नगर व्यवस्था को चेताया कि अगर फोर्स की लेटलतीफी जारी रही तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ट्रैफिक एसपी, एडीएम नगर व्यवस्था, नगर दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और नगर कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।