LATEST NEWS

Republic Day 2025: बिहार में आन बान शान से लहराया तिरंगा, समाहरणालय से लेकर दूरदराज के गांवों में गणतंत्र दिवस की धूम

बिहार के प्रत्येक जिले में समाहरणालय से लेकर दूरदराज के गांवों के प्राथमिक विद्यालयों और आंगनबाड़ियों तक तिरंगा फहराया गया। कई स्थानों पर सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

Republic Day 2025
गणतंत्र दिवस की धूम- फोटो : Reporter

Republic Day 2025:  बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया। प्रत्येक जिले में समाहरणालय से लेकर दूरदराज के गांवों के प्राथमिक विद्यालयों और आंगनबाड़ियों तक तिरंगा फहराया गया। कई स्थानों पर सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में गर्व के साथ तिरंगा लहराया गया। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा तिरंगा फहराया गया।

पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले, देश की स्वतंत्रता संग्राम में 1923 में नागपुर में हुए झंडा सत्याग्रह आंदोलन के दौरान शहीद हुए वीर हरदेव नारायण सिंह जी की आदमकद प्रतिमा को पालीगंज अनुमंडलाधिकारी अमनप्रीत सिंह ने सुबह 8 बजे उनके पैतृक गांव वीरहरदेव नगरी में स्थित स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाहरणालय परेड ग्राउंड में जिला पदाधिकारी शेखपुरा, आरिफ अहसन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, शेखपुरा ने मिलकर परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी दी।

बांका जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में तिरंगा गर्व के साथ फहराया गया। मुख्य समारोह बांका के आर एम के हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने तिरंगा झंडा फहराया। वहीं, पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ बर्मा और जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने गणतंत्र दिवस की परेड की सलामी ली।

कटिहार मे प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू कटिहार के मुख्य समारोह स्थल राजेंद्र स्टेडियम मे किया झडोउत्तलन ,गणतंत्र दिवस के मौके पर राजेंद्र स्टेडियम मे आकर्षक झांकी और पहली बार गोरखा बेटेलियाना दिख्या गया कर्तव लोगो का आकर्षण का केंद्र रहा, इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जिला के विकास गाथा लोगो के बीच रखा।

गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री एवं गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने झंडा उठाया और तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित, तथा कई अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया । जहां जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने राष्ट्रध्वज को फहराकर सलामी ली। इससे पहले डीआईजी और डीएम ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस मौके पर एसपी कार्तिकेय शर्मा, सदर विधायक विजय खेमका, महापौर विभा कुमारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । इस दौरान डीएम कुंदन कुमार ने जिले में चल रहे विकास कार्यों के बाबत लोगों को संबोधित किया ।

खगड़िया से अमित कुमार,पालिगंज से अमलेश कुमार,शेखपुरा से दीपक कुमार, कटिहार से श्याम कुमार सिंह, बांका से चंद्रशेखर भगत , गोपालगंज से मन्नान अहमद, पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट

Editor's Picks