Bihar News: ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर, अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल, मचा हड़कंप

Bihar News: राजधानी पटना में एक बार फिर कार चालक की लापरवाही से 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने कार और चालक को हिरासत में ले लिया है।

बिहार पुलिस
तीन पुलिस कर्मी घायल - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण तो कभी तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं वाहन चेकिंग के दौरान भी कई पुलिसकर्मियों हादसे के शिकार होते हैं। चालक पुलिस से बचकर भागने के लिए और कभी खुद को पुलिस से बचानेके लिए तेज रफ्तार में सिपाहियों को टक्कर मार देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां कार ने बैरिकेडिंग में टक्कर मार दी। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।  

तीन पुलिसकर्मी घायल

दरअसल, पूरा मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट के पास का है। जहां देर रात वाहन जांच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एक अनियंत्रित कार ने बैरिकेडिंग में टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आकर तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में हवलदार बलभद्र भी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया।

कार चलाना सीख रहा था चालक 

यातायात थाना प्रभारी के अनुसार कार चालक की पहचान मो. हमीम काजी के रूप में हुई है। वह कार चलाना सीख रहे थे। पुलिस द्वारा रुकने का संकेत दिए जाने पर उन्होंने ब्रेक की जगह गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे वाहन बैरिकेड से जा टकराया। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है।

कार में सवार थे तीन लोग 

वहीं घटना के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। मामले में हवलदार बलभद्र की लिखित शिकायत पर यातायात पुलिस ने केस दर्ज किया है। फिलहाल घटना की छानबीन जारी है। बताया जा रहा है कि चालक कार चलाना सीख रहा था इसी दौरान घटना घटी।