jitan ram manjhi Attacked tejashwi yadav: जीतन राम मांझी का तेजस्वी यादव पर हमला!कहा-'जंगलराज की सोच, मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं'
jitan ram manjhi Attacked tejashwi yadav: गयाजी में केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। कहा- तेजस्वी सिर्फ सपने देखते हैं, काम नीतीश कुमार करते हैं। जंगलराज की राजनीति से बिहार अब बहुत आगे बढ़ चुका है।

jitan ram manjhi Attacked tejashwi yadav: केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने शनिवार को गयाजी स्थित अपने आवास पर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।तेजस्वी यादव द्वारा यह दावा किए जाने पर कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उनकी योजनाओं की नकल कर रहे हैं, मांझी ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बहुत सोचते हैं। यह वही जंगलराज की सोच है, जिसने 2005 से पहले बिहार को बर्बाद किया था। इस बार के विधानसभा चुनाव के बाद तेजस्वी विपक्ष के नेता भी नहीं रहेंगे।"
मांझी का पलटवार- "काम नीतीश करते हैं, बातें तेजस्वी करते हैं"
मांझी ने सवाल किया कि क्या लड़कियों को साइकिल और पोशाक देने की योजना तेजस्वी ने शुरू की थी?क्या होमगार्ड जवानों को 13 महीने का वेतन और वर्दी तेजस्वी ने दी थी?वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने को लेकर भी मांझी ने तेजस्वी के दावों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि जब इमामगंज में चुनाव हो रहे थे, तब मैंने ही 1500 रुपये पेंशन की मांग उठाई थी, क्योंकि झारखंड में इतना पेंशन मिलता है। अब सरकार ने इसे 1100 रुपये किया है, तो तेजस्वी इसका श्रेय लेने लगे हैं।"
तेजस्वी सपना देख रहे हैं-मांझी
तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि उनकी सरकार बनने पर वोट चोरों की नींद हराम हो जाएगी, मांझी ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि हारने वाले यही कहते हैं। तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। चाहे सोने-चांदी का ताजपोशी कर लें, लेकिन जनता पढ़ी-लिखी है और सब समझती है।"
नीतीश का काम साफ है-मांझी
मांझी ने नीतीश कुमार की तारीफ़ करते हुए कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से न्याय के साथ विकास की नीति पर काम कर रहे हैं। तेजस्वी जैसे नेता सिर्फ़ बातें करते हैं। नीतीश कुमार जैसे नेता काम करते हैं। आज की जनता जागरूक है और भ्रमित नहीं होगी।"