Vote Adhikar yatra - बिहार के मंत्री को वोटर अधिकार यात्रा को सर्कस, कहा – 'जोकर' को देखने के लिए जुटती है भीड़

Vote Adhikar yatra - मंत्री संजय सारावगी ने कहा कि राहुल तेजस्वी वोट अधिकार यात्रा नहीं, बिहार में घूमकर अपने लिए उम्मीदवार की तलाश कर रहे हैं।

Vote Adhikar yatra - बिहार के मंत्री को वोटर अधिकार यात्रा क

Patna  - बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चाहते हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाए, ताकि उम्मीदवार बन कर घुमें। यही कारण है कि कल उन्होंने राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा की थी।

देश से राहुल गांधी ने बोला झूठ, माफी मांगे

वहीं उन्होंने कहा कि रोहतास में राहुल गांधी तेजस्वी यादव ने   जिस रेणु देवी को सामने किया...आरोप लगाया कि इनके पूरे परिवार का नाम कट गया है लेकिन उनका पोल पट्टी 24 घंटे में  खुल गया। एक भी लोगों का नाम नहीं काटा है...राहुल गांधी को इसपर माफी मांगनी चाहिए।  

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के परिवार के लोग बुथ कैप्चर कर चुनाव जीतते थे....कीर्ति आजाद ने मीडिया में बयान दिया था कि हम लोग बुथ कैपचरिंग कर देते थे।  

वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष के यात्रा के दौरान एक पुलिसकर्मी पर गाड़ी का चक्का चढ़ गया,लेकिन इन लोगों ने उस पुलिसकर्मी का हाल-चाल तक नहीं पूछा....साथ ही यात्रा के दौरान नबीनगर में एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई।

यात्रा को बताया सर्कस

विपक्ष को लगता है कि यात्रा में भीड़ हो रही है तो सभी उनके वोटर है, लेकिन सर्कस में लोग जोकर को भी देखने जाते हैं क्योंकि उनका वह जोकर मनोरंजन होता है

बूथ कैप्चर राजद और कांग्रेस  का इतिहास

वहीं मंत्री ने कहा कि बूथ कैप्चर और बैलेट पेपर लूटने का इतिहास राजद और कांग्रेस कर रहा है। लालू यादव बाबा साहब को अपमानित करने का काम करते हैं और   फिर भी ये लोग संविधान बचाने की बात करते हैं। शहाबुद्दीन जैसे अपराधी ने बूथ लूटने का काम किया और वैसे अपराधी के लिए अमर रहे का नारा तेजस्वी लगवाते हैं....उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जैसे संविधानिक संस्थानों  पर यह लोग उंगली उठा रहे हैं ।

फर्जी वोटो से जीतते थे चुनाव

वहीं बांग्लादेशी रोहिंग्या के फर्जी वोट लेकर चुनाव जीतते थे । ये लोग वैसे हैं जो चुनाव हारते है तो evm खराब होने का आरोप लगाते हैं । इन लोग का इतिहास पशुपालन और चारा जैसे घोटालों का रहा है ।

विपक्ष के नेताओं को पता चल गया है कि नवंबर के बाद क्या हश्र होने वाला है ,इसलिए भूमिका बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष का वोटर यात्रा नहीं फर्जी यात्रा है,फर्जी वोटरो को बचाने का यात्रा है।