Bihar Politics: तेज प्रताप यादव आज करेंगे बड़ा खुलासा, कौन है वो 5 परिवार जिसने लालू के बड़े लाल को किया बर्बाद, सब कुछ बताएंगे...

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव आज बड़ा खुलासा करने वाले हैं। तेज प्रताप उन पांच परिवारों का खुलासा करेंगे जिन्होंने उनके साथ साजिश किया और उनके राजनीतिक और परिवारिक जीवन को खत्म करने की कोशिश की।

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव करेंगे बड़ा खुलासा - फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। वहीं आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए अहम मानी जा रही है। प्रदेश में आज कई बड़े कार्यक्रम होने वाले हैं। एक ओर जहां विपक्ष का वोट अधिकार यात्रा जारी है तो इसी बीच आज पीएम मोदी बिहार आने वाले हैं। बिहार के गया में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं बोधगया में रैली करेंगे। इसी बीच एक और बड़ी जानकारी मिल रही है। जानकारी अनुसार आज राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बड़ा खुलासा करने वाले हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वो आज यानी शुक्रवार  को बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश करने वाले हैं। 

पांच परिवारों ने किया षड्यंत्र

तेजप्रताप यादव ने देर रात सोशल मीडिया पर ट्विट कर इसकी जानकारी दी है। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "मेरे राजनैतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने की कोशिश किया। मैंने अपने दस वर्षों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षडयंत्र नहीं किया। लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनैतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्णरूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश किया गया। कल मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा। मैं कल इनके हरेक षडयंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं"।

आज होगा बड़ा खुलासा

तेजप्रताप ने 5 परिवारों को अपना दोषी माना है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने कभी किसी के साथ गलत नहीं किया लेकिन उनके साथ गलत किया गया है। 5 परिवारों ने मिलकर उनके साथ षड्यंत्र रचा और उनके राजनैतिक और पारिवारिक जीवन को खत्म कर दिया। तेज प्रताप आज मीडिया और बिहार वासियों के समझ इस बड़े राज का खुलासा करने वाले हैं। तेज प्रताप अक्सर कहते नजर आए हैं कि उनको जयचंद ने साजिश कर पार्टी और परिवार से अलग किया। तेज प्रताप यादव ने आकाश यादव पर भी आरोप लगाया था। वहीं तेज प्रताप आज क्या खुलासा करने वाले हैं इसको लेकर सियासी हलचल तेज है।   

पार्टी परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित हैं तेजप्रताप 

गौरतलब हो कि, मई 2025 में तेज प्रताप ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर साझा की थी। उन्होंने दावा किया था कि दोनों पिछले 12 साल से रिश्ते में हैं। हालांकि कुछ ही घंटों बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई। लेकिन तब तक तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुकी थीं। अगले ही दिन लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे को पार्टी और परिवार दोनों से बेदखल कर दिया। तेज प्रताप पार्टी परिवार से बाहर होने के बाद टीम तेजप्रताप बनाकर विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर चुके हैं। तेजप्रताप का सियासी दांव तेजस्वी लालू  के लिए बड़ी परेशानी खड़ा कर सकती है।