Bihar Weather: बिहार में आज होगी झमाझम बारिश, मौमस विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल

Bihar Weather: बिहार में आज झमाझम बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने राजधानी पटना,गया, सीवान सहित 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही विभाग ने सावधान रहने की अपील भी की है।

बारिश
आज होगी झमाझम बारिश - फोटो : social media

Bihar Weather: बिहार में इस समय मानसून सामान्य स्थिति में है। कहीं बारिश हो रही है तो कहीं चिलचिलाती धूप निकल रही है। इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को राज्य के 21 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 अगस्त से प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की संभावना है। 22 से 26 अगस्त के बीच अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है।

कई जिलों में गुरुवार को भारी बारिश

गुरुवार को कटिहार, सीवान और बक्सर में तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। वहीं, राजधानी पटना में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में अब तक 507.7 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षा का आंकड़ा 690.9 मिमी होना चाहिए था। यानी अभी भी बारिश सामान्य से 27 प्रतिशत कम है।

इस कारण हो रही बारिश 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर हवाएं बिहार की ओर बढ़ रही हैं। साथ ही मानसून ट्रफ लाइन भी उत्तर प्रदेश और बिहार के हिस्सों से गुजर रही है। यही कारण है कि 22 अगस्त से प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने और लगातार चार से पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है।

पटना में तीन दिनों तक बारिश के आसार

राजधानी पटना में आज रिमझिम से लेकर झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक यहां रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो सामान्य से 2–3 डिग्री कम होगा। बारिश से उमस में राहत मिलेगी, लेकिन निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति भी बन सकती है।

किसानों और आम जनता के लिए चेतावनी

मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि बारिश के दौरान धान की रोपाई और खाद डालने का कार्य रोक दें। लोगों से अपील की गई है कि वे खुले स्थानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों। मौसम विभाग ने गया, नवादा, वैशाली, औरंगाबाद और लखीसराय जिलों में मूसलाधार बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पटना, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, कैमूर, खगड़िया, रोहतास और जमुई सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी है।