Bihar News: पटना के बोरिंग रोड में खुला वाफ्चा, अब वर्ल्ड क्लास कॉफी का लीजिए आकर्षक दाम में मजा
Bihar News: राजधानी पटना के बोरिंग रोड में वाफ्चा खुला है। जहां अब आप किफायती दाम में वर्ल्ड क्लास कॉफी का मजा ले सकेंगे।

Bihar News: पटना के बोरिंग रोड में वाफ़्चा का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव रंजन भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने वाफ़्चा के मालिक राहुल रंजन और टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वाफ़्चा के उद्घाटन से बोरिंग रोड क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता के वफ़ल केक,आइसक्रीम बर्गर कॉफी शेक आदि मिलेंगे।
इस अवसर पर वाफ़्चा के निदेशकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि उच्च गुणवत्ता के सारे खाने का सामान उपलब्ध कराया जाए। उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने वाफ़्चा के गंवाता और आधुनिक सुविधाओं की सराहना की।