हमने जो कहा वो किया, अबकी बार संकल्प बनाम झांसा की लड़ाई, नितिन नवीन का आरोप – जुमलों के सहारे राजनीति कर रहा विपक्ष

 हमने जो कहा वो किया, अबकी बार संकल्प बनाम झांसा की लड़ाई, न

Patna - आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी माननीय श्री नितिन नवीन जी ने कहा कि हमने जो कहा, वो किया। 20 लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन हमने 50 लाख से अधिक रोजगार सृजित कर दिखाया। हमारा ट्रैक रिकॉर्ड ही हमारी साख है।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव यथार्थ बनाम कल्पना का है। पिछले दो दशकों में राज्य और देश में जो काम हुए हैं, वे जनता के सामने हैं। चाहे सड़क, बिजली, शिक्षा या रोजगार की बात हो  हर क्षेत्र में ठोस बदलाव देखने को मिला है। वहीं, विपक्ष की सरकारें वादों तक ही सीमित रहीं और जनता को केवल झूठे सपनों में उलझाए रखा।

श्री नवीन ने आगे कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है, नीतीश हैं तो यक़ीन है  यही आज के विकास पथ का मूल मंत्र है। सरकार की हर योजना में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। 125 यूनिट मुफ्त बिजली, पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करना, और गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार   यह सब इस बात का प्रमाण है कि हमारी सरकार हर कदम पर जनहित के साथ खड़ी है।

उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि उनका घोषणापत्र केवल वादों और जुमलों का पुलिंदा है, जबकि हमारी प्राथमिकता जनता के जीवन में वास्तविक परिवर्तन लाना है। अबकी बार संकल्प बनाम झांसा की लड़ाई है।।

श्री नितिन नवीन ने आगामी 2 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रोड शो की तैयारियों का निरीक्षण किया और बताया कि यह ऐतिहासिक रोड शो दिनकर गोलंबर से नाला रोड होते हुए उद्योग भवन तक आयोजित होगा। उन्होंने पटना वासियों से आग्रह किया कि वे भारी संख्या में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करें।