Bihar Politics: भाजपा में चुनाव से पहले बवंडर, आरके सिंह ने सम्राट चौधरी- जायसवाल से मांगा इस्तीफा

आर के सिंह ने साफ कहा है कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत जिन नेताओं पर आरोप लगे हैं, वे या तो खुलकर सफाई दें या इस्तीफा दें।

 RK Singh demands resignation from Samrat Chaudhary
भाजपा में चुनाव से पहले बवंडर- फोटो : social Media

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह उर्फ आरके सिंह ने पार्टी के बड़े नेताओं पर प्रशांत किशोर (PK) के लगाए गए आरोपों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। सिंह ने साफ कहा है कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत जिन नेताओं पर आरोप लगे हैं, वे या तो खुलकर सफाई दें या इस्तीफा दें।

आरके सिंह ने कहा कि  “आरोप लगे हैं तो जवाब देना चाहिए। अगर जवाब है तो जनता के सामने रखो, अगर नहीं है तो कुर्सी छोड़ दो। चुप्पी साधकर पार्टी की छवि क्यों खराब कर रहे हो?” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर आरोप झूठे हैं तो मानहानि का केस किया जाना चाहिए।

सिंह ने खास तौर पर दिलीप जायसवाल के खिलाफ लगाए गए आरोपों का ज़िक्र किया कि उन पर हत्या में शामिल होने और माइनॉरिटी मेडिकल कॉलेज पर अवैध कब्जे जैसे गंभीर आरोप हैं। सिंह बोले कि  “उनके पास सबूत हैं तो रखें, वरना चुप्पी का मतलब है कि सवाल सही हैं। इससे पार्टी का ग्राफ गिर रहा है।”

सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए आरके सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर बार-बार कहते हैं कि उपमुख्यमंत्री सातवीं फेल हैं  “तो भाई, मैट्रिक और ग्रेजुएशन की डिग्री दिखा दीजिए। बात खत्म हो जाएगी। वरना सरकार की साख पर सवाल उठते रहेंगे।”

इसी तरह अशोक चौधरी और मंगल पांडेय पर लगे आरोपों का ज़िक्र करते हुए सिंह ने कहा कि उनके पास भी जवाब होना चाहिए कि “जैसे 200 करोड़ की संपत्ति का हिसाब पूछा गया है, तो साफ-साफ बता देना चाहिए। अगर आरोप सही हैं तो छोड़कर चले जाइए।”

देश के पूर्व गृह सचिव रह चुके आरके सिंह ने साफ कहा कि चुप्पी अब भाजपा के लिए नुकसानदेह है। उन्होंने चेतावनी दी कि “लोग देख रहे हैं कि पार्टी में कैसे-कैसे लोग बैठे हैं। अगर सफाई नहीं दी गई तो जनता का भरोसा टूटेगा और भाजपा का ग्राफ और नीचे जाएगा।”