Wife Love Affair:प्यार में पगलाई 'पत्नी', पति को मरवाया, प्रेमी देवर संग रचाया 'इश्क का खून

Wife Love Affair:‘इश्क’ ने एक और बार इंसानियत का गला घोंट दिया। मोहब्बत ने मर्यादा को मार डाला और रिश्तों को शर्मसार कर दिया।...

Wife Love Affair
प्यार में पगलाई 'पत्नी'- फोटो : social Media

Wife Love Affair: ‘इश्क’ ने एक और बार इंसानियत का गला घोंट दिया। जी हाँ, यहां मोहब्बत ने मर्यादा को मार डाला और रिश्तों को शर्मसार कर दिया।बख्तियारपुर में  दिव्यांग पति धीरज कुमार की हत्या में गिरफ्तार हुई उसकी बीवी शालू ने वो क़ुबूलनामा किया है, जिसे सुनकर रूह काँप उठे।

22 साल की शालू ने माना कि उसने अपने ही चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची, ताकि दोनों बेधड़क होकर शादी कर सकें। लेकिन मोहब्बत की इस ‘मर्डर मिस्ट्री’ में ट्विस्ट तब आया, जब पुलिस ने उसके घर से दो मोबाइल और पूरे 2 लाख 43 हजार रुपए बरामद किए। पूछताछ में शालू ने कहा  कि "हम बस उसके बिना जी नहीं सकते थे, तो सोचा उसे ही दुनिया से हटा दें..."। वाह री मोहब्बत!

अब आप सोचिए, दिव्यांग पति धीरज ने हाल ही में 9 लाख में जमीन बेची थी। उसकी जान, उसके रुपये और शायद उसका भरोसा तीनों लूट लिए गए। शालू और उसका देवर पिछले दो सालों से चोरी-छिपे मोहब्बत की गहराइयों में उतर रहे थे। मगर ये मोहब्बत फूलों की नहीं, खून की चाह रखती थी।

धीरज को पहले पुल तक बुलाया गया, फिर शूटर से गोली चलवा दी गई। हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया ताकि कहानी वहीं बह जाए। लेकिन पुलिस ने जब देखा कि पति गायब है और पत्नी को कोई चिंता नहीं, तो शक की सुई घूमी और साजिश का नक्शा सामने आ गया।

एसडीपीओ अभिषेक सिंह और थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा की टीम ने जब तहकीकात की, तो मालूम हुआ कि इस खौफनाक कहानी में कुल 5 अपराधी शामिल थे। शालू तो अब सलाखों के पीछे है, मगर बाकी आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

इश्क़ अगर अंधा होता है, तो ये केस बताता है कि वो अंधापन कभी-कभी क़त्ल तक ले जाता है।बख्तियारपुर की इस वारदात ने रिश्तों, भरोसे और मोहब्बत  तीनों को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है।