YouTube New Rule: YouTube मॉनेटाइजेशन सिस्टम में होने जा बड़ा बदलाव, 15 जुलाई से लागू होंगे नए नियम, वीडियो डालने से पहले जान लीजिए

YouTube New Rule: YouTube 15 जुलाई से सख्त और नया नियम लागू करने वाला है। YouTube मॉनेटाइजेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ऐसे में हर यूट्यूबर्स के लिए ये खबर आवश्यक है।

YouTube monetization system
YouTube monetization system - फोटो : social media

YouTube New Rule: यदि आप YouTube पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से वीडियो बनाकर कमाई कर रहे हैं या ऐसा करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। YouTube अपने मॉनेटाइजेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जो 15 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। इस बदलाव का मकसद ओरिजिनल और हाई-वैल्यू कंटेंट को बढ़ावा देना है।

यूट्यूब के नए नियम

YouTube की नई नीति के तहत अब ऐसे चैनलों पर कार्रवाई की जाएगी। जो AI जनरेटेड या बार-बार एक जैसे वीडियो अपलोड कर रहे हैं। कंपनी ने साफ किया है कि केवल व्यूज और ऐड रेवेन्यू के मकसद से तैयार किए गए लो क्वालिटी या स्पैम जैसे कंटेंट को अब प्लेटफॉर्म पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन गतिविधियों को "आर्टिफिशियल एक्टिविटी" माना जाएगा और ऐसे चैनलों को डिमोनेटाइज किया जा सकता है।

क्यों लाया गया यह बदलाव?

बीते कुछ समय से YouTube पर ऐसे चैनलों की बाढ़ आ गई है जो पूरी तरह AI से जनरेटेड वीडियो अपलोड कर रहे हैं — स्क्रिप्ट, वॉयसओवर और विजुअल्स तक सबकुछ AI के जरिए तैयार किया जाता है। ये वीडियो देखने में असली लगते हैं, लेकिन उनमें मानव रचनात्मकता या शोध का योगदान नहीं होता। इससे ओरिजिनल कंटेंट क्रिएटर्स को नुकसान हो रहा है।

किन क्रिएटर्स को नहीं होगी कोई दिक्कत?

YouTube ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो क्रिएटर्स स्वयं रिसर्च करते हैं, अपनी स्क्रिप्ट और आवाज से वीडियो बनाते हैं और दर्शकों को गुणवत्ता युक्त जानकारी उपलब्ध कराते हैं, उनकी मोनेटाइजेशन व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा। वे पहले की तरह ही प्लेटफॉर्म से कमाई कर सकेंगे।