Bihar Police : बिहार पुलिस में IPS अधिकारियों का अमूमन दिसम्बर के लास्ट में या जनवरी के फर्स्ट वीक में बड़े पैमाने पर तबादले और प्रमोशन किए जाते हैं. इस बार भी तबादले होंगे और तरक्की भी मिलेगी। इसमें पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन से लेकर जिले में तैनात आइपीएस अधिकारियों के भी तबादले होंगे।
लेकिन इस बार DG रैंक के भी अधिकारियों के भी तबादले हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार इन तबादलों के बाबत बताया जा रहा है इसमें ए. के. अम्बेडकर, प्रीता वर्मा, विनय कुमार और शोभा अहोतकर का नाम शामिल है। ये चारों वरिष्ठ बतौर पुलिस महानिदेशक 3 साल के अपने कार्यकाल को पूरा कर चुके हैं। अब इन चारो डीजी रैंक के अधिकारियों के जिम्मेदारियों में फेरबदल यानी तबादले होने की चर्चा है.
उल्लेखनीय है कि बिहार में प्रभारी डीजीपी के बाद शोभा अहोतकर हैं, जो 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह बिहार होमगार्ड और फायर बिग्रेड की डीजी हैं। इसके अलावा वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार हैं, वह वर्तमान में पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह सीएमडी हैं। वहीं डीजी (प्रशिक्षण) प्रीता वर्मा भी बिहार कैडर की 1991 बैच की आईपीएस हैं। तो वहीं 1992 के बैच के आईपीएस अधिकारी ए. के. अम्बेडकर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस डीजी के पद पर तैनात हैं।
इन सभी का तबादला होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। संभावना व्यक्त की जारी है कि बहुत जल्द सरकार इस पर फैसला लेकर इनके तबादले की अधिसूचना जारी करे देगी।
कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट