PATNA: बिहार के चार विधानसभा सीटों पर कल यानी 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। बीते दिन 11 नवंबर को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। उपचुनाव के पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि एनडीए बिहार के चारों लोकसभा सीटों पर चुनाव जीत रही है। उन्होंने कहा है इसमें कोई शक नहीं है कि एनडीए बिहार के चार सीटों पर बहुमत से जीतेगी।
एनडीए की जीत पक्की
बिहार की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम तो कल आए हैं रामगढ़ से और बाकी जगह भी गए हैं सभी जगह बल्ले बल्ले हैं। जनता एनडीए के पक्ष में है। बिहार के चारों सीट पर एनडीए भारी मतों के अंतर से जीतेगा इसमें कोई शंका नहीं है।
बीमार लालू से करा रहे प्रचार प्रसार
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दावे कि इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रही है इसको लेकर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो भी दावा करें लेकिन अब इसी से अर्थ लगाइए कि लालू जी बीमार हैं, लालू जी की तबीयत काफी खराब है फिर भी उनका चुनाव प्रचार में ले जाया जा रहा है। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है उनका चुनाव प्रचार में ले जाना राष्ट्रीय जनता दल की परेशानी का पता चलता है।
सीएम नीतीश को तेजस्वी से सर्टिफिकेट लेने की जरुरत नहीं
तेजस्वी यादव के बयान कि नीतीश कुमार मुंह में गांधी रखते हैं और दिल में गोडसे को रखते हैं को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि किसी से सर्टिफिकेट लेने की नीतीश कुमार को कोई जरूरत नहीं है। जो उनके ऊपर इस तरह का आरोप लगाना दिवालिया का वह शिकार है।
विपक्ष के बयान से और मजबूत होता है एनडीए
लालू प्रसाद यादव के बयान पर कि नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेकेंगे उन्होंने कहा कि वह क्या उखाड़ फेकेंगे जितना वह बोलेंगे उखाड़ फेकेंगे उतना ही एनडीए मजबूत होगा। मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विधायक को बकरी की तरह खरीदने हैं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि छोड़िए अभी चुनाव का मामला है अभी विधायक को खरीदने की बात कहा है।
पटना से नरोत्तम और रंजन की रिपोर्ट