बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Bypoll Election 2024: 'पैसा बांट रहे थे सर'..चुनाव से ठीक पहले पैसा बांटते पकड़े गए राजद अध्यक्ष, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो कर दिया पुलिस के हवाले

Bihar Bypoll Election 2024: राजद के पंचायत अध्यक्ष विधानसभा उपचुनाव के एक दिन पहले ही पैसा बांटते पकड़ा गए हैं। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

RJD president caught
RJD president caught distributing money - फोटो : Reporter

 Bihar Bypoll Election 2024:  पैसा बांट रहे थे सर...हम तो उन लोगों के साथ थे....हमरा घरे गए कहे कि एक काम था...तो हम चले आए....हम कुछ नहीं कर रहे थे सर ऊ पैसा बांट रहे थे...हम साथे थे खाली... ये कहना है राजद अध्यक्ष का जिनको ग्रामीणों ने पैसा बांटते पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल, बेलागंज विधानसभा में बुधवार को  होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया। चुनाव प्रचार के आधिकारिक समाप्ति के बाद लेन देन का कार्यक्रम शुरू हो गया। 

मंगलवार की अहले सुबह विधानसभा क्षेत्र के मेन थाना अंतर्गत कोइरी बिगहा गांव में कुछ राजद कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच पैसा बांट रहे थे। जिन्हें ग्रामीणों ने धर दबोचा। हालांकि तीन की संख्या में रहे राजद कार्यकर्ताओं में एक ग्रामीणों के गिरफ्त में आया और दो भागने में कामयाब हो गया। जिनके पास मोटी रकम होने की आशंका ग्रामीणों ने जताया है। जिसके बाद शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा। जिस व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ा वो राजद का पंचायत अध्यक्ष बताया जाता है।

मामला मेन थाना क्षेत्र के कोइरी बिगहा गांव का है। मंगलवार की अहले सुबह कोइरी बिगहा गांव में वोट के लिए पैसा बांटते राजद के पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव को ग्रामीणों ने पकड़ा। वहीं गोविंद यादव के साथ रहे दो अन्य लोग ग्रामीणों को उग्र होते देख भागने में कामयाब हो गया। वोट के लिए पैसा बांटने के आरोप में राजद के कोरमथु पंचायत अध्यक्ष को ग्रामीणों ने दबोच लिया। वहीं मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मेन थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। 




गिरफ्तार राजद के पंचायत अध्यक्ष के पास से दो दो सौ रूपये के नोट से भरा बीस लिफाफा जब्त किया गया है। घटना के संबंध में मेन थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया के ग्रामीणों चुनाव को लेकर पैसा बांटने के आरोप में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। उक्त व्यक्ति के पास से चार हजार रूपया नगद बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एलेक्शन मजिस्ट्रेट को जानकारी दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

गया से प्रभात कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Editor's Picks