बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Bypoll : रामगढ़ में लालू यादव को बड़ा झटका, राजद के अजित सिंह को मिली करारी हार, बसपा के हाथी से कमल का मुकाबला

राजद के अजित कुमार सिंह को रामगढ़ में तीसरे नम्बर पर संतोष करना पड़ा है. रामगढ़ में मुख्य मुकाबला बसपा और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच रहा. राजद के अजित सिंह को सिर्फ 27 हजार 324 वोट मिला है.

Ramgarh bypoll
Ramgarh bypoll - फोटो : Social Media

Bihar Bypoll : लालू यादव की पार्टी राजद को विधानसभा उपचुनाव में बड़ा झटका लगा है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में राजद प्रत्याशी कहीं से मुकाबले में नहीं टिके. राजद के अजित कुमार सिंह को रामगढ़ में तीसरे नम्बर पर संतोष करना पड़ा है. रामगढ़ में मुख्य मुकाबला बसपा और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच रहा. दोपहर करीब 12 बजे तक भाजपा और बसपा में कांटे का मुकाबला चलता रहा. चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 12 बजे तक 8 राउंड की गिनती खत्म हुई जिसमें बसपा के सतीश यादव ने 47 हजार 5 वोट हासिल किया. वहीं भाजपा के अशोक सिंह को 46 हजार 835 वोट मिले. इस तरह बसपा के सतीश ने 170 वोटों की बढत हासिल कर ली. 


वहीं राजद के अजित सिंह को सिर्फ 27 हजार 324 वोट मिला है. वह अब कहीं से मुकाबले में वापसी करते नजर नहीं आ रहे हैं. इस सीट पर अजित के भाई सुधाकर सिंह विधयक थे. उनके सांसद चुने जाने के कारण ही यहाँ उपचुनाव हुआ. इसमें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और सुधाकर के भाई अजित सिंह उम्मीदवार बनाए गये. लेकिन चुनाव में अजित को बड़ा झटका लगा. राजद अपनी जीती हुई सीट बचाने में सफल नहीं रही.


इमामगंज में दीपा मांझी की जीत : बिहार की चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव में इमामगंज विधानसभा सीट पर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की दीपा मांझी ने जीत हासिल कर ली हैं. उन्होंने 13 राउंड की गिनती के बाद राजद के रौशन मांझी के मुकाबले निर्णायक वोट हासिल किया. दीपा मांझी को 11 राउंड की गिनती के बाद 45523 वोट आया और राजद के रौशन मांझी को 41651 वोट आए. ऐसे में जहाँ 11वें राउंड में दीपा ने 3872 वोटों की बढत हासिल की. वहीं 13 राउंड की गिनती खत्म होने के बाद दीपा मांझी ने करीब 7300 वोटों की बढत हासिल कर मुकाबला जीत लिया. हालाँकि उनके वोटों पर अंतिम घोषणा चुनाव आयोग की ओर से की जाएगी. 


तरारी में भाजपा : वहीं तरारी में करीब 10 हजार वोट से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल कर ली है।  बता दें कि,  तरारी विधानसभा उपचुनाव में 11 में राउंड की समाप्ति के बाद एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत 9745 वोट से आगे,  महागठबंधन प्रत्याशी राजू यादव पीछे चल रहे हैं। वहीं बेलागंज में जदयू का जादू चला है। जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत लगभग तय है।  उन्होंने करीब 18 हजार वोटों से जीत हासिल की है. अंतिम घोषणा चुनाव आयोग करेगा. 


Editor's Picks