BIHAR BYPOLL - बिहार की राजनीति में सिर्फ 20 दिन पहले बनी जन सुराज को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है। चार विधानसभा में हो रही उपचुनाव में पहली बार अपने प्रत्याशी उतारनेवाली प्रशांत किशोर को चुनाव-चिह्न के रूप में स्कूल बैग (Jan Suraaj Party Symbol) आवंटित किया गया है। अब चुनाव में उनके प्रत्याशी इसी सिंबल के साथ अपने लिए वोट मांगेगे।
अनोखा संयोग
प्रशांत किशोर ने दो अक्टूबर को अपनी पार्टी का गठन किया था। जहां उन्होंने सबसे ज्यादा शिक्षा और रोजगार पर फोकस किया था। अब यह संयोग है कि चुनाव आयोग ने उन्हें चुनाव चिह्न भी ऐसा दिया है, जो शिक्षा से जुड़ा था।
चार विधानसभा में उप चुनाव में पार्टी का होगा सिंबल
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बिहार में चार सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं। अब चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद इसी सिंबल पर वोट मांगेगे।