Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के मोकामा को बड़ा तोहफा दिया है. बिहार मंत्रिमंडल ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में मोकामा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाने को स्वीकृति दी. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई बैठक में मोकामा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनना तय किया गया. इसमें युवक-युवतियों को संस्थान के माध्यम से तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाएगा. इसके लिए 43 पदों को सृजन किए जाने की मंजूरी कैबिनेट में मिली है. 2024-25 में सवा करोड़ तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2 करोड़ 39 लाख रुपये की खर्च सरकार वहां करेगी.
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने मोकामा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की स्वीकृति मिलने पर इसे क्षेत्र के विकास के लिए अहम निर्णय करार दिया. उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल युक्त बनाने में आईटीआई की हमेशा से अहम भूमिका रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की युवा शक्ति को कौशल सम्पन्न बनाने के लिए हमेशा से कृत संकल्पित रहे हैं. मोकामा का आईटीआई उसी दिशा में एक खास पहल है. यहां विविध प्रकार के प्रशिक्षण से लैस हो युवा खुद के लिए नौकरी और रोजगार का सुनहरा मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं. इससे मोकामा क्षेत्र में नए उद्योग की स्थापना का रास्ता भी साफ हो सकता है क्योकि आईटीआई से प्रशिक्षित हुनरमंद कम्पनियों को स्थानीय स्तर पर मिल सकेंगे.
नीरज कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश की हमेशा से दूरदर्शिता रही है कि औद्योगिक प्रशिक्षण का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को वास्तविक दुनिया के कार्य परिदृश्यों से परिचित कराना और उन्हें पेशेवर परिदृश्य के लिए आवश्यक कौशल से लैस करना है. मोकामा आईटीआई का उद्देश्य शैक्षणिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच की खाई को पाटना होगा. वहीं मोकामा में प्रशिक्षण प्राप्त कर बिहार की युवा शक्ति देश दुनिया में अपने हुनर को दिखा पाएगी. इससे उनकी आर्थिक सशक्तिकरण भी होगी.
मोकामा में आईटीआई स्थापना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा मुख्यमंत्री बनने के पूर्व नीतीश कुमार पांच बार बाढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे हैं. ऐसे में उनका शुरू से मोकामा क्षेत्र से गहरा जुड़ाव रहा है. बिहार सरकार के नवोन्मेष का विविध लाभ मोकामा इलाके को मिले इसे लेकर कई प्रकार की पहल सीएम नीतीश ने पूर्व में भी की. अब इसी कड़ी में मोकामा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाने को स्वीकृति है.