Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मंत्री लेसी सिंह के आवास जाकर उनका कुशलक्षेम जाना. बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह पिछले सप्ताह पूर्णिया में एक हादसे का शिकार हो गई थी. उनके हाथो में फ्रैक्चर आया था. पूर्णिया में हुए उपचार के बाद लेसी सिंह अब पटना लौट आई हैं और घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं. सीएम नीतीश ने उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके पहले जब 25 अक्टूबर को लेसी सिंह हादसे का शिकार हुई थी तब भी सीएम नीतीश ने फोन पर उनका हाल जाना था.
लेसी सिंह ने अपने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने स्वास्थ्य अपडेट की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ईश्वर के आशीर्वाद और आप सभी की दुआओं से मेदांता में मेरा सफलतापूर्वक आपरेशन होने के बाद, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर पटना स्थित आवास पर आ गई हूँ। अब मैं पहले से स्वस्थ हूँ और डॉक्टर से परामर्श ले रही हूँ। मेरी अस्वस्थता के दौरान मुझे बड़ी संख्या में धमदाहा समेत प्रदेश भर से आप सभी की शुभकामना संदेश प्राप्त हुए, इस प्रेम-स्नेह के लिए आप सभी का हृदय से आभार व धन्यवाद व्यक्त करती हूँ। आपका यही स्नेह और आशीष मेरे जीवन का अक्षय भंडार है, जो मुझे सदैव जनहित के कार्यों में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करता है। मैं जल्द ही पूर्णरूप से स्वस्थ होकर आप सभी के बीच में लौटूंगी।
पूर्णिया में जिस दिन निरिक्षण के क्रम में लेसी सिंह हादसे का शिकार हुई थी उस दिन उनके साथ बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. लेसी सिंह ने पूर्णिया में ग्राम गौरव यात्रा की थी. उसके बाद ही हादसे का शिकार हुई.
कौन हैं लेसी सिंह :
लेसी सिंह बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री हैं. लेसी सिंह दिवंगत बूटन सिंह की पत्नी हैं. साल 2000 में बूटन सिंह की पूर्णिया कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पति की मौत के बाद लेशी सिंह ने फिर राजनीति का रास्ता चुना और कामयाबी पाईं. वह बिहार के पूर्णिया के धमदाहा से लगातार विधानसभा चुनाव जीतती आई हैं. मंत्री लेसी सिंह को z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. जेड श्रेणी की सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें पांच से छह कमांडो व अन्य पुलिस जवान सुरक्षा प्रदान करते हैं। वाई श्रेणी की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें दो से तीन कमांडो और शेष पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात होते हैं।
रंजन की रिपोर्ट