Bihar News : लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पार्टी के कुछ राष्ट्रीय पदाधिकारी उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. साजिश का टेप भी उनके पास है जिसका खुलासा वह लोकसभा मे करेंगे. पप्पू यादव ने फिर से दोहराया कि पटना आने पर फिर से उन्हें धमकी दी गई है. कुछ लोगों द्वारा उनके घर की रेकी की गई है. एक वीडियो दिखाते हुए पप्पू यादव ने दावा किया कि वीडियो में दिख रहे लोग उनके घर की रेकी कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे जिंदगी से बेदखल करने की जो कोशिश की जा रही है. मैं तो लगातार सड़क पर रहता हूं. लेकिन मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है. दरअसल कुछ दिनों पहले मुम्बई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के बाद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा कथित रूप से हत्या करने की धमकी दी गई. बाद में पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी भी की. वहीं दो दिन पहले भी पप्पू यादव ने एक ऑडियो जारी किया जिसमें पाकिस्तान से फोन कर उन्हें हत्या की धमकी देने की बातें की गई. अब पप्पू यादव ने पटना में कहा कि उनके घर की रेकी की गई है. साथ ही सीएम नीतीश की पार्टी के पदाधिकारियों पर कथित रूप से गंभीर आरोप लगाए हैं.
झारखंड में इंडिया की जीत : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि झारखंड में हम (इंडिया गठबंधन) 50 सीट जीतकर सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग भी बाहर से आकर झारखंड में इधर-उधर कर रहे थे उनकी मनसा खत्म हो गई. हम लोग एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं. झारखंड की जनता को हम बधाई देते हैं जिन्होंने हेमंत सोरेन पर दूसरी बार विश्वास किया है.
20 लाख ईवीएम चोरी : वहीं पप्पू यादव ने दावा किया कि 20 लाख ईवीएम चोरी हो गए. चोरी हुए ईवीएम कहां है चुनाव आयोग को बताना चाहिए. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही झारखंड में चुनाव खत्म हुआ है. यहाँ पप्पू यादव ने इंडिया के उम्मीदवारों के लिए जमकर प्रचार किया था.
अभिजीत की रिपोर्ट