बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News - कार्यकर्त्ता सम्मेलन में दो नेताओं के मंच से गायब मिलने पर राजद ने कसा तंज, कहा नवादा में कमजोर हो गयी जदयू

Bihar News - नवादा में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की रीढ़ कहे जाने वाले जदयू के दो वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कौशल यादव और पूर्व एमएलसी सलमान रगीव मुन्ना मंच से गायब नजर आए। इसको लेकर राजद ने जदयू पर निशाना साधा है।

कमजोर हो गयी जदयू
कमजोर हो गयी जदयू - फोटो : Social Media

Nawada  - बिहार के नवादा में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की रीढ़ कहे जाने वाले जदयू के दो वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कौशल यादव और पूर्व एमएलसी सलमान रगीव मुन्ना मंच से गायब नजर आए। 

राजद के जिला ने सीएम पर साधा निशाना 

जिसके बाद राजद के जिला अध्यक्ष उदय यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड पूरी तरह कमजोर हो चुकी है। जो पूर्व विधायक कौशल यादव और सलमान सलमान रगीव के देखरेख में गर्म जोशी के साथ नेता के साथ कार्यकर्ता और भीड़ भी देखने को मिलता था । आज वह भीड़़ मैदान में देखने को नहीं मिला है। इससे पता चलता है कि जनता दल यूनाइटेड नवादा में कमजोर हो गई है। मंत्री और नेताओं का हुजूम जुटा था। लेकिन भाषण के दौरान भी कुछ लोग जाने लगे थे। जिला अध्यक्ष ने हिंदू मुस्लिम एकता का एक बड़ा पैगाम देने वाले कौशल यादव सलमान रगीव का नाम काफी प्रसिद्ध है।

 बिहार के नवादा में सीएम नीतीश कुमार की सबसे बड़ी रीड की हड्डी के कहे जाने वाले कौशल यादव और सलमान रगीव मुन्ना का नाम काफी प्रसिद्ध हैं। लेकिन आज के सम्मेलन में किसी तरह भीड़ जुटाना की कोशिश की गई है। लेकिन पूरी कार्यक्रम फ्लॉप नजर आई है। अब सवाल उठा दिया है कि क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार कमजोर पड़ गए हैं। यह फिर इन दोनों नेताओं के द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार को छोड़ने का मन बना लिया गया है। अगर ऐसा होता है तो नवादा की इतिहास ही बदल जाएगी।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks