Bihar News : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी यात्रा पर बड़ी टिप्पणी की. सीएम नीतीश की महिला संवाद यात्रा शुरू होने के पहले उपेंद्र कुशवाहा ने इसका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश की यात्रा बिल्कुल सही है. नीतीश कुमार जो कर रहे हैं उसे जनता तक पहुंचाना है. जनता से फीडबैक लेंगे इसलिए उनकी महिला संवाद यात्रा बेहद जरूरी पहल है. वहीं सीएम नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर विपक्ष के सवाल उठाने पर उन्होंने राजद सहित सभी विरोधियों को आड़े हाथों लिया. उपेंद्र ने कहा कि विपक्ष को जो बोलना है बोलने दीजिए. जो लोग बयान बाजी कर रहे हैं उनसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, नीतीश कुमार को यात्रा पर जाना चाहिए.
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार दिसंबर में बिहार की यात्रा पर निकलेंगे. उनकी यात्रा का नाम महिला संवाद यात्रा रखा गया है. सम्भवतः 15 दिसम्बर से उनकी यात्रा शुरू होगी. इसमें मुख्य रूप से वे राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाने की कोशिश करेंगे. महिलाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनायें सहित जीविका दीदी, महिलाओं को आरक्षण, शराबबंदी से महिलाओं का सबलीकरण आदि को प्रमुखता से वे उठाएंगे. इस दौरान नीतीश कुमार सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा भी करेंगे. उनकी इस यात्रा के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने 225 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च करने पर मुहर लगाई है.
हालाँकि विपक्षी दलों द्वारा सरकारी फंड से सीएम नीतीश द्वारा यात्रा करने पर सवाल उठाया जा रहा है. वहीं अब एनडीए के प्रमुख घटक दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश की यात्रा का समर्थन किया है. वहीं विपक्षी दलों को जमकर लताड़ा है. राज्यसभा सांसद ने महागठबंधन नेताओं के उस दावे पर चुटकी ली जिसमें तेजस्वी यादव ने वर्ष 2025 विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बनने का दावा किया था. उपेंद्र ने कहा कि 2025 के चुनाव में सिर्फ और सिर्फ एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
गौरतलब है कि सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर जदयू की ओर से भी बड़ी तयारी की जा रही है. उनकी इस यात्रा को मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव के पहले एक बड़ी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. चुनाव के करीब एक साल पहले हो रही इस यात्रा से सीएम नीतीश राज्य की महिलाओं का नब्ज टटोलने की कोशिश करेंगे. इससे चुनाव को लेकर महिलाओं की जदयू के प्रति क्या सोच है इसका बड़ा खाका तैयार हो जायेगा.
नरोत्तम की रिपोर्ट