Bihar Politics: बिहार में हाल के दिनों में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद हाहाकर मच गया है. जहरीली शराब से करीब 39 लोगों की जान चली गई। कई लोगों की आंखों की रोशनी गायब हो गई। जिसके बाद बिहार की सियासत गर्म है. विपक्ष सरकार पर जमकर हमला कर रहा है. इधर, सत्ता पक्ष भी शराब को लेकर विपक्ष को खासकर तेजस्वी यादव को घेरने का कोई मौका नहीं चूक रहा. इसी कड़ी में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी विपक्ष पर तीखा प्रहार किया है.
दिलीप जायसवाल से जहरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर सवाल किया गया. जिसपर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि विभाग इस मामले में जल्द बड़ा खुलासा करने वाली है। 6 से 7 लोग हैं जो शराब पीते हैं उनका खुलासा जल्द ही विभाग करेग. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये लोग इंडिया गठबंधन के हैं.दिलीप जायसवाल ने कहा कि ये पता लगाने वाली बात है।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर दो सवाल है, पहला सवाल की शराब कौन बेचता है और दूसरा की शराब कौन पीता है ? दोनों पर सरकार नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि अभी बहुत बड़ा खुलासा होने जा रहा है. बिहार के अंदर कौन-कौन लोग शराब पी रहे हैं। आने वाले समय में लिस्ट और वीडियो फुटेज जारी होगा.प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, कोई कोल्ड ड्रिंग पी रहा होता है और ये लोग फोटो निकाल देते हैं कि शराब पी रहा है। शराब और कोल्ड ड्रिंग का कलर सेम हो सकता है लेकिन कौन कौन शराब पीता है इसका जल्द खुलासा होगा। करीब 6, 7 लोगों का लिस्ट सामने आया है जो शराब पीते हैं और ये इंडी गठबंधन के ही नेता हैं।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट