MUZAFFARPUR : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जयंती को लेकर आगामी 29 दिसंबर को कांटी क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल मैदान में संकल्प सभा आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में दस हजार से अधिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का जुटान होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल करेंगे। वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजन कुमार करेंगे।
बीजेपी नेता अजीत कुमार ने तैयारियों को लेकर की बैठक
इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए रविवार को पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार के बीबीगंज स्थित आवास पर मुखिया इंद्र मोहन झा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस कार्यक्रम को यादगार व ऐतिहासिक बनाने के लिए आज से ही कार्यकर्ताओं को लग जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने बताया की संकल्प सभा ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम में केंद्र व राज्य के पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण भी शामिल होंगे।
संकल्प सभा के उपरांत सामूहिक भोज का भी आयोजन होगा
कार्यक्रम स्थल पर संकल्प सभा के उपरांत सामूहिक भोज का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए मैं स्वयं अपने टीम के साथ कांटी व मड़बन प्रखंड के सभी गांव में उपस्थित होकर लोगों को दरवाजे-- दरवाजे जा कर निमंत्रण देंगे। कुमार ने कहा कि इस संकल्प सभा में क्षेत्र के लोगों की बड़ी भागीदारी होगी एवं पिछले सभी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम का रिकॉड टूटेगा। हालांकि अटल बिहारी वाजपेई की जंयती 25 दिसंबर को है।
बैठक में पूर्व मुखिया नंद किशोर सिंह, जय किशन कुमार चौहान, मुरारी झा, मोहम्मद शमीम, पूर्व मुखिया मोतिउर रहमान , अजय चौधरी, राम जपु यादव, साजन सहनी, नंदन महतो , रंजीत चौधरी, राजेश कुमार सिंह, अरविंद सिंह, नवल प्रसाद यादव , पवन सिंह, सुरेंद्र सिंह , मिट्ठू पांडे, नीरज कुमार साह, सरोज सिंह, अमन कुमार सिंह, पप्पू गुप्ता , नीरज सिंह , राजू सिंह , पूर्व सरपंच मनोज कुमार सिंह , राजकुमार शाह , सुधीर कुमार सिंह , प्रभाकर चौधरी , मुकेश शाह, मंकू पाठक , उपेंद्र शाह , रवि शाह आदि लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए 29 के कार्यक्रम को ऐतिहासिक व अविस्मरणीय बनाने का लोगों से अपील किया।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट