Bihar Vidhan sabha : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सदन की कार्यवाही जारी है। चौथे दिन सदन में जमीन सर्वे को लेकर सवाल-जवाब हुआ। इस दौरान भूमि और राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने सदन में ऐसा जवाब दिया कि ठहाके लगने लगे। सदन में मौजूद सभी विधायक हंसने लगे। जिसके बाद अध्यक्ष को भी हंसने से मना करना पड़ा।
दरअसल, पवन जायसवाल ने जमीन सर्वे में हो रही धांधली को बताते हुए एक मामले को सामने रखा उन्होंने बताया कि, पूर्वी चंपारण डीएम ने स्वीकार किया है कि दाका के दो विद्यालय के भवन निर्मित जमीन को सीओ ने दाखिल खारिज करके जमाबंदी कायम कर दिया है किसी दूसरे के व्यक्ति के नाम पर, पवन जायसवाल ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।
इस सवाल के जवाब में दिलीप जासवाल ने कहा कि, मुझे इस विभाग(राजस्व) का मंत्री बनने में थोड़ा देर हो गया..इसलिए कार्रवाई में देर हुआ। जिसके बाद सदन में जमकर ठहाके लगे। वहीं अध्यक्ष को कहना पड़ा कि हंसिए नहीं....जवाब दीजिए। जिसके बाद दिलीप जायसवाल ने बताया कि उन्होंने कार्रवाई का निर्देश दे दिया है एक महीने के अंदर सजा मिल जाएगा आप चिंता ना करें।
इस दौरान उन्होंने कहा है कि 'सर्वे को लेकर बिहार के लोगों को परेशान नहीं होने दी जाएगी। सरकार जमीन सर्वे के नियमों में बदलाव करेगी।हम सर्वे में कुल 13 तरह की छूट देने जा रहे हैं। जल्द ही कैबिनेट में इसे लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा।' दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि 'सरकार लापरवाह अफसरों पर भी कार्रवाई कर रही है। जमीन सर्वे में लापरवाही को देखते हुए हमने 139 सीओ का वेतन रोक दिया है। शिकायतों पर काम जारी है।'