बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भाजपा करेगी बाबा साहेब के सपने को साकार, संविधान दिवस पर बीजेपी नेताओं ने भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि...

Constitution Day 2024: बीजेपी नेताओं ने संविधान दिवस के अवसर पर हाईकोर्ट स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही कहा कि बीजेपी नेता बाबा साहब के सपने को साकार करेंगी।

Constitution Day
BJP leaders tribute to Bhimrao Ambedkar- फोटो : Reporter

Constitution Day 2024: पटना में संविधान दिवस पर हाईकोर्ट स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, बीजेपी नेता संजय मयूख ने माल्यार्पण किया। इस दौरान नेताओं ने बाबा साहेब को नमन कर बड़ा बयान दिया है। भाजपा नेताओं  ने दावा किया है कि वो बाबा साहेब के सपने को साकार करेगी। 

बीजेपी नेताओं ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज हमने संविधान के निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित किया है। जिस तरह से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने इस देश में सभी को बराबरी का हक देने का संविधान बनाया और सपना देखा। आज बीजेपी और nda उसके लिए प्रतिबद्ध है। भीमराव अंबेडकर पूरे देश के उस अंतिम पंक्ति को संविधान के मुख्य धारा से जोड़ने का सपना देखा था जिसे हम पूरा करेंगे। 

कांग्रेस ने किया संविधान का अपमान

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि, हम जाति धर्म से ऊपर उठकर सको आगे बढ़ाने और सबको एक समान सम्मान देने का काम कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस ने शुरु से ही संविधान का अपमान करने का काम किया है। इसके कई जीवंत उदाहरण भी हैं। कांग्रेस ने संविधान का, संवैधानिक संस्थान का अपमान किया है। देश में आपातकालीन स्थिति लाकर कांग्रेस ने संविधान विरोधी काम किया है। 

जयराम रमेश के ज्ञान की जरुरत नहीं 

वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि,  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को संविधान दिवस पर नमन। उन्होंने संविधान दिवस की देशवासियों को बधाई दी। साथ ही कांग्रेस नेता के बयान कि संविधान निर्माण में कांग्रेस की अहम भूमिका थी इसके लेकर उन्होंने कहा कि अंबेडकर साहेब ने खुद कांग्रेस के बारे में बताया है। हमें जयराम रमेश के ज्ञान की जरुरत नहीं है। सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने 2015 से संविधान दिवस मनाने के काम किया है।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट

Editor's Picks